Phone Storage Full: क्या आपको भी अपने स्मार्टफोन में बार-बार ‘स्टोरेज फुल’ का मैसेज दिखने लगा है? अक्सर ये नोटिफिकेशन आपको ठीक उसी वक्त दिखाई देगा, जब आप कोई फोटो लेने वाले होते हैं, जरूरी डॉक्यूमेंट डाउनलोड करना होता है या फिर ऐप अपडेट करने जाते हैं. ऐसे में सबसे पहले दिमाग में यही आता है कि पुरानी फोटो-वीडियो ही डिलीट कर दी जाएं.
लेकिन सच्चाई ये है कि हर बार फोन की स्टोरेज भरने की वजह सिर्फ फोटो या वीडियो नहीं होते. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. फोन में कई ऐसी फाइलें और डेटा भी जमा हो जाते हैं, जिनका हमें अंदाजा तक नहीं होता. आइए आपको कुछ आसान और काम के तरीके बताते हैं, जिनसे आप बिना जरूरी चीजें हटाए अच्छी-खासी स्टोरेज वापस पा सकते हैं.
ऐप्स का कैश डिलीट करें
फोन में तुरंत जगह खाली करने का आसान तरीका है ऐप्स का छुपा हुआ कैश साफ करना. दरअसल, आपके फोन की स्टोरेज का बड़ा हिस्सा अक्सर अन्य डेटा, सिस्टम डेटा या कैश डेटा से भर जाता है. Instagram, YouTube, Chrome और Facebook जैसे ऐप्स वीडियो, सर्च और फोटो जल्दी खोलने के लिए कुछ टेम्पररी फाइलें सेव कर लेते हैं. लेकिन समय के साथ यही फाइलें जमा होकर फोन की स्टोरेज खाने लगती हैं.
इन्हें साफ करने के लिए फोन की Settings में जाएं, फिर Apps खोलें. अब जिन ऐप्स का आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, उन्हें चुनें और Storage पर टैप करें. यहां आपको Clear Cache का ऑप्शन मिलेगा, उसी पर क्लिक करें. ध्यान रहे, गलती से भी Clear Data पर टैप न करें, क्योंकि इससे ऐप लॉगिन और सेटिंग्स हट सकती हैं.
WhatsApp चुपचाप भर रहा फोन की स्टोरेज
अक्सर लोगों को पता ही नहीं चलता और WhatsApp चुपचाप उनके फोन की स्टोरेज भरता रहता है. हर ग्रुप वीडियो, फॉरवर्ड हुआ मीम, वॉइस नोट और डॉक्यूमेंट धीरे-धीरे फोन की मेमोरी में जमा होता रहता है. दिन-ब-दिन ये फाइलें बढ़ती जाती हैं और फिर अचानक फोन कहता है- स्टोरेज फुल.
अगर आप WhatsApp के अंदर एक बार चेक करें, तो सारी सच्चाई सामने आ जाती है. ऐप खोलिए, Settings में जाइए, फिर Storage and Data पर टैप कीजिए और उसके बाद Manage Storage चुनिए. यहां आपको साफ-साफ दिख जाएगा कि कौन-से ग्रुप और कौन-सी मीडिया फाइल्स सबसे ज्यादा जगह घेर रही हैं. पुराने वीडियो और बेकार फाइल्स को आप बस कुछ टैप में ही डिलीट कर सकते हैं.
Downloads और Trash फोल्डर क्लियर करें
अक्सर लोग अपने फोन के Downloads फोल्डर पर ध्यान ही नहीं देते. ब्राउजर से डाउनलोड हुई PDFs, वीडियो, स्क्रीनशॉट और दूसरे बेकार फाइल्स यहीं जमा होती रहती हैं और पता भी नहीं चलता. बस File Manager या Files by Google ऐप खोलिए और Downloads फोल्डर को file size के हिसाब से sort कर दीजिए. जो सबसे बड़ी फाइलें होंगी, वो ऊपर दिख जाएंगी. उन्हें हटाते ही झटपट काफी स्टोरेज खाली हो जाएगी.
एक बात और याद रखें कि Gallery से डिलीट की गई फाइलें तुरंत हमेशा के लिए नहीं हटतीं. वो कुछ दिनों तक Trash या Bin में पड़ी रहती हैं. जब तक आप Trash को खाली नहीं करेंगे, तब तक फोन की स्टोरेज पूरी तरह से फ्री नहीं होगी. इसलिए समय-समय पर Trash जरूर साफ करते रहें.
यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन बन जाएगा बिजली जैसा तेज, एंड्रॉयड में क्लियर करें कैश
