फेसबुक और इंस्‍टाग्राम की साइट ठप

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और फोटो शेयरिंग सोशल साइट इंस्टाग्राम की वेबसाइट डाउन हो गयी है. फिलहाल साइट डाउन होने की सही वजह नहीं पता हो पायी है. लेकिन यूजरों की शिकायत है कि ग्‍यारह बजकर पचास मिनट के आसपास से ही उन्‍हें दोनों साइटों को लॉगइन करने में मुश्किलें आ रही हैं. लॉनगइन करते […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 27, 2015 12:26 PM
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और फोटो शेयरिंग सोशल साइट इंस्टाग्राम की वेबसाइट डाउन हो गयी है. फिलहाल साइट डाउन होने की सही वजह नहीं पता हो पायी है.
लेकिन यूजरों की शिकायत है कि ग्‍यारह बजकर पचास मिनट के आसपास से ही उन्‍हें दोनों साइटों को लॉगइन करने में मुश्किलें आ रही हैं. लॉनगइन करते ही स्‍क्रीन पर एक मैसेज आ रहा है जिसमें लिखा है ‘सॉरी, समथिंग वेंट रान्‍ग, वी विल गेट फिक्‍स इट एज सून एज वी कैन’.
यूजर अन्‍य साइटों के जरिए फेसबुक और इंस्टाग्राम की खिल्‍ली उड़ा रहे हैं और अपनी दिक्‍क्‍तों को शेयर कर रहे हैं. इस संबंध में अबतक फेसबुक के तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

Next Article

Exit mobile version