ओप्पो का 20 वॉट पावर बैंक भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

ओप्पो ने बाजार में 20 वॉट वीओओसी फास्ट चार्जिंग पावर बैंक लॉन्च किया है. 10,000एमएएच बैटरी क्षमता से लैस यह पावर बैंक वीओओसी फ्लैश चार्ज के साथ आता है और टू-वे चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह पावर बैंक सभी स्मार्टफोन को सपोर्ट करता है. इसे अमेजन इंडिया अौर ऑफलाइन स्टोर्स से 1,499 रुपये में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 9:54 AM

ओप्पो ने बाजार में 20 वॉट वीओओसी फास्ट चार्जिंग पावर बैंक लॉन्च किया है. 10,000एमएएच बैटरी क्षमता से लैस यह पावर बैंक वीओओसी फ्लैश चार्ज के साथ आता है और टू-वे चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह पावर बैंक सभी स्मार्टफोन को सपोर्ट करता है. इसे अमेजन इंडिया अौर ऑफलाइन स्टोर्स से 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

इस पावर बैंक में एक यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक फिजिकल बटन दिया गया है. इसमें लगी 4एलईडी लाइट्स बैटरी का स्टेटस बताती है. ओप्पो का दावा है कि यह ड्युअल सेफ्टी प्रोटेक्शन के साथ आता है, जिससे बैटरी सुरक्षित रहती है. इस डिवाइस में आउटपुट पावर को एडजस्ट करने के लिए एक बिल्ट-इन स्मार्ट चिप भी लगा है. इसके अलावा इसमें 13 लेयर्स की पावर सर्किट सेफ्टी प्रोटेक्शन भी दी गई है.