अब फेसबुक खोज कर देगा फ्री Wi-Fi का पता, जानें कैसे

दुनिया की दिग्गज सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने अपने ‘फाइंड वाइ-फाइ’ फीचर की सुविधा दुनियाभर में दो अरब से अधिक आइआेएस और एंड्रायड यूजर्स को मुहैया कराने का फैसला किया है. फेसबुक ने पिछले साल अपने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी, हालांकि, तब फेसबुक ने कुछ चुनिंदा देशों के आइआेएस यूजर्स को ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 12:42 PM
दुनिया की दिग्गज सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने अपने ‘फाइंड वाइ-फाइ’ फीचर की सुविधा दुनियाभर में दो अरब से अधिक आइआेएस और एंड्रायड यूजर्स को मुहैया कराने का फैसला किया है.
फेसबुक ने पिछले साल अपने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी, हालांकि, तब फेसबुक ने कुछ चुनिंदा देशों के आइआेएस यूजर्स को ही इस फीचर की सुविधा दी थी. फेसबुक के इंजीनियरिंग डायरेक्टर एलेक्स हिमेल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, ‘हम अपने फीचर ‘फाइंड वाइ-फाइ’ को पूरी दुनिया में आइआेएस और एंड्राॅयड यूजर्स तक विस्तार देने के लिए तैयार हैं.
हमने पिछले साल इसे कुछ चुनिंदा देशों में शुरू किया था.’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘पिछले साल लांच करने के साथ हमने पाया कि यह फीचर न सिर्फ यात्रा करनेवाले लोगों के लिए लाभकारी है, बल्कि उन इलाकों में विशेष तौर पर उपयोगी है, जहां मोबाइल का नेटवर्क अच्छा नहीं होता.’