रिहैब सेंटर से लापता युवक अस्पताल में मिला मृत

रिहैब सेंटर से लापता हुआ एक युवक बुधवार को चंदननगर अस्पताल में मृत पाया गया. उसका नाम जीत भट्टाचार्य (26) है. वह अस्पताल कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 1:21 AM

हुगली. रिहैब सेंटर से लापता हुआ एक युवक बुधवार को चंदननगर अस्पताल में मृत पाया गया. उसका नाम जीत भट्टाचार्य (26) है. वह अस्पताल कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है. चंदननगर थाने के आइसी शुभेंदु बनर्जी ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.

बता दें कि युवक गत तीन महीने से एक रिहैब वेलफेयर सेंटर में रह रहा था. उसे शराब की लत थी, इसलिए यहां भर्ती कराया गया था. लेकिन रिहैब सेंटर से वह अचानक गायब हो गया था. बुधवार को किसी ने उसे चंदननगर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक के घरवाले मामले की जांच की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version