West Bengal News: कटवा में प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने की आत्महत्या, ससुराल वाले फरार

पश्चिम बंगाल के कटवा में एक विवाहिता ने ससुरालवालों की प्रताड़ना के कारण आत्महत्या कर ली. घटना के बाद ससुरालवाले फरार हैं. मृतक के पिता ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 11, 2023 3:32 PM

पानागढ़ (बर्धमान), मुकेश तिवारी. पूर्व बर्धमान जिले के कटवा थाना क्षेत्र में एक महिला ने शादी के पांच महीने के बाद ही सुसाइड कर लिया. घटना के बाद मृतका के पति समेत ससुराल के सभी लोग फरार है. मृतका के पिता ने मामले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

सुसरालवाले करते थे प्रताड़ित

घटना कटवा थाना क्षेत्र के अग्रदीप गांव की है. मृतक की पहचान अनिंदिता कुंडू के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक, सुसरालवाले महिला को जाति का ताना देकर प्रताड़ित करते थे. महिला जब प्रताड़ना सह नहीं सकी तो उसने अपनी जान दे दी.

ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज

अनिंदिता के पिता गौतम हालदार ने घटना को लेकर कटवा थाना में पति, सास और ननद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दायर किया है. पिता ने पुलिस को बताया की उनकी पुत्री का विवाह देख सुनकर ही धूमधाम से हुआ था, लेकिन विवाह के बाद उसके ससुराल वाले उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. जिससे परेशान होकर बेटी ने आत्महत्या कर ली.

Also Read: Murder in West Bengal: पिता से मिलने जा रहा था युवक, रास्ते में कर दी गई नृशंस हत्या, खेत से शव बरामद
ससुरालवाले फरार हो गए

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने बताया की घटना की जानकारी मिलने के बाद अनिंदिता को कटवा मंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनकर ससुराल वाले शव छोड़कर अस्पताल से भाग गए. सोमवार देर रात मृतका के पिता गौतम हलदर ने मृतक की सास, ननद और उसके पति के खिलाफ मामला दायर किया है. पुलिस ने घटना की जांच के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मृतक के भाई ने दी जानकारी

जानकारी के अनुसार अनिंदिता की शादी पांच महीने पहले अग्रदीप हाट पाड़ा क्षेत्र के रहने वाले महादेव कुंडू और शिवानी कुंडू के पुत्र मनोजित कुंडू से हुई थी. उसके पिता का घर नदिया के नरसिंहपुर इलाके में है. मृतक के बड़े भाई अशोक हलदर ने कहा, ‘हम एक अनुसूचित परिवार से ताल्लुक रखते हैं. मनोजित सामान्य जाति के हैं. मनोजित मेरी बहन से एक शादी में मिला था. फिर मनोजित ने शादी का प्रस्ताव रखा. दोनों परिवारों के बीच बातचीत के बाद विवाह धूमधाम से हुआ था, लेकिन शादी के बाद ससुराल वाले मेरी बहन को निम्न जाति कहकर ताने मारते थे.’

पति ने वीडियो कॉल पर कही थी अपमानजनक बातें

मृतक के भाई ने बताया कि रविवार को अनिंदिता की उसकी सास और ननद के साथ अनबन हुई थी. जिसके बाद पति मनोजित ने वीडियो कॉल कर अनिंदिता को अपमानजनक बातें कही. इसी के बाद महिला ने घटना को अंजााम दिया.

Next Article

Exit mobile version