आज तीन जनसभाएं करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को कांथी से भाजपा उम्मीदवार सौमेंदु अधिकारी के समर्थन में इटाबेरिया ग्राउंड में सुबह 11 बजे एक सभा को संबोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 4:06 PM

कोलकाता.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को कांथी से भाजपा उम्मीदवार सौमेंदु अधिकारी के समर्थन में इटाबेरिया ग्राउंड में सुबह 11 बजे एक सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही घाटाल से भाजपा उम्मीदवार हिरण्मय चटर्जी के समर्थन में दोपहर 12.20 बजे पिंगला थानागारा ग्राउंड में भी जनसभा करेंगे. इसके अलावा दोपहर दो बजे के करीब पुरुलिया के संथालडिही बिरसा चक ग्राउंड में भाजपा उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो के समर्थन में भी सभा को संबोधित करेंगे. अपराह्न 3.30 बजे बांकुड़ा से भाजपा उम्मीदवार डॉ सुभाष सरकार के समर्थन में आयोजित रोड शो में भी हिस्सा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version