कौन हैं राजीव सिन्हा? बनाये गये हैं पश्चिम बंगाल के राज्य निर्वाचन आयुक्त

राज्य सरकार ने शुरू में राजीव सिन्हा का नाम प्रस्तावित किया था, लेकिन गवर्नर सीवी आनंद बोस ने यह जानना चाहा था कि क्यों केवल एक सेवानिवृत्त नौकरशाह के नाम पर इस पद के लिए विचार किया जाना चाहिए.

By Agency | June 7, 2023 8:18 PM

पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने अगले राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) के पद के लिए राज्य के पूर्व मुख्य सचिव राजीव सिन्हा के नाम को मंजूरी दे दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस पद के लिए राज्यपाल सीवी आनंद बोस द्वारा श्री सिन्हा के नाम को मंजूरी दिये जाने के बाद उनकी नियुक्ति की पुष्टि हुई.

राज्यपाल ने ममता बनर्जी सरकार की फाइल को दी मंजूरी

सीनियर ऑफिसर ने बताया कि एसईसी के तौर पर राजीव सिन्हा को नामित किये जाने के संबंध में राज्य सरकार द्वारा भेजी गयी फाइल को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. इसलिए राजीव सिन्हा अगले एसईसी होंगे. वह सौरव कुमार दास की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 27 मई को खत्म हो गया. राज्य में इस साल पंचायत चुनाव होने वाले हैं, लेकिन चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है.

गवर्नर सीवी आनंद बोस ने सरकार से पूछा था सवाल

सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने शुरू में राजीव सिन्हा का नाम प्रस्तावित किया था, लेकिन गवर्नर सीवी आनंद बोस ने यह जानना चाहा था कि क्यों केवल एक सेवानिवृत्त नौकरशाह के नाम पर इस पद के लिए विचार किया जाना चाहिए. सूत्रों ने बताया कि बाद में राज्य सचिवालय ने दूसरा नाम भेजा. बता दें कि राजीव सिन्हा सितंबर 2019 से सितंबर 2020 तक पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव थे.

राज्य निर्वाचन आयोग ही कराता है पंचायत, निगम चुनाव

राज्य में स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव आयोजित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग अधिकृत हैं. उम्मीद की जा रही है कि पदभार संभालने के बाद जल्द ही राजीव सिन्हा पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि राजीव सिन्हा के मुख्य सचिव के पद से रिटायर होने के बाद ममता बनर्जी ने उन्हें पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम (WBIDC) का चेयरमैन नियुक्त किया था.

Also Read: पश्चिम बंगाल में शुरू हुई पंचायत चुनाव की प्रक्रिया, आयोग ने जिलाधिकारियों से मांगी प्रस्तावित बूथों की सूची

Next Article

Exit mobile version