सागरदिघी उपचुनाव रिजल्ट: नौ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज, मतगणना की तैयारी पूरी

जानकारी हो कि सागरदीघि विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस-वाम गठबंधन के उम्मीदवार मुख्य प्रतियोगी हैं. टीएमसी ने देबाशीष बनर्जी को मैदान में उतारा है जबकि भाजपा ने दिलीप साहा को मैदान में है.

By Aditya kumar | March 2, 2023 7:37 AM

Sagardighi Bypoll Election Result 2023: पश्चिम बंगाल के सागरदिघी विधानसभा के लिए उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. इसी के साथ यह स्पष्ट हो जायेगा कि तृणमूल कांग्रेस की गढ़ माने जाने वाली इस इस विधानसभा सीट पर कौन विजयी होगा. जानकारी हो कि बीते 27 फरवरी को सागरदीघि उपचुनाव में करीब 2.3 लाख मतदाताओं में से कुल 73 प्रतिशत मतदान हुए थे. ऐसे में चुनावी माहौल में कौन सी पार्टी बाजी मारती है इसके लिए बस कुछ घंटों का ही इंतजार शेष रह गया है. राज्य में मतगणना के दिन की भि तैयारी पूरी कर ली गयी है.

जानिए किस पार्टी से कौन से उम्मीदवार ?

जानकारी हो कि सागरदीघि विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस-वाम गठबंधन के उम्मीदवार मुख्य प्रतियोगी हैं. टीएमसी ने देबाशीष बनर्जी को मैदान में उतारा है जबकि भाजपा ने दिलीप साहा को मैदान में है. बात अगर लेफ्ट और कांग्रेस की करें तो उन्होंने संयुक्त रूप से इस सीट से बायरन बिस्वास को मैदान में उतारा है.

टीएमसी विधायक और राज्य के मंत्री सुब्रत साहा की मौत के बाद हो रहे चुनाव

जानकारी हो कि सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव पिछले साल दिसंबर में तीन बार के टीएमसी विधायक और राज्य के मंत्री सुब्रत साहा की मौत के कारण जरूरी हो गया था. बात अगर मतदान दिवस की करें तो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर, सागरदिघी उपचुनाव में मतदान प्रक्रिया 27 फरवरी, 2023 को शांतिपूर्ण रही थी. वहीं, सभी 246 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र बल के जवानों को तैनात किया गया था.

नौ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2.5 लाख मतदाताओं के हाथ में

सागरदिघी उपचुनाव में लड़ रहे नौ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला सागरदिघी विधानसभा क्षेत्र के लगभग 2,50,000 मतदाताओं ने किया है. वहीं, हर पोलिंग बूथ को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है. 246 मतदान केंद्रों को 22 सेक्टरों में विभाजित किया गया था और इनमें से प्रत्येक सेक्टर के लिए एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम भी नियुक्त की गई थी.

Next Article

Exit mobile version