West Bengal News: पूर्व बर्दवान में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, 3 दिनों में नौ लोग आये इसकी चपेट में

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गयी. पिछले तीन दिनों में नौ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस साल अब तक 24 लोग वज्रपात की चपेट में आकर जान गवा चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2022 9:07 PM

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में बुधवार को फिर वज्रपात की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए कालना महकमा अस्पताल तथा दो को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है. वज्रपात की चपेट में आने से तीन दिनों कुल नौ लोगों ने अपनी जान गवां चुके हैं.

वज्रपात से 5 की मौत

इस संबंध में बताया गया कि कालना थाना के सुल्तानपुर हाट बेल ग्राम के नव कुमार घोष (52 वर्ष), मेदगाछी ग्राम के रियाजुल शेख (43 वर्ष) तथा सिवारामपुर में चांद मुनि मुर्मू (51 वर्ष) की वज्रपात की चपेट में आकर मौत हो गई. वहीं, मेमारी थाना के गौरीपुर ग्राम में बादल मुर्मू (52 वर्ष) की मौत हो गई. जबकि जिले के ही गलसी थाना के बेलग्राम में अतनु दास की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई है.

खेत में काम करने के दौरान गिरा टनका

बताया गया कि रियाजुल शेख पाट खेत में काम कर रहे थे, तभी वज्रपात की चपेट में आ गए. उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, नव कुमार घोष भी खेत में धान रोपाई का काम कर रहे थे. तभी वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. चांद मुनि मुर्मू भी खेत में ही रोपाई का काम कर रही थी जब वह वज्रपात की चपेट में आ गई. इधर, बादल मुर्मू और अतनु भी खेत में ही काम कर रहे थे. जब वे लोग भी वज्रपात की चपेट में आ गए.

Also Read: West Bengal News: अर्पिता मुखर्जी के बाद अब मोनालिसा दास के ठिकानों की तलाश में प्रवर्तन निदेशालय

इस साल अब तक 24 लोगों की गयी जान

बता दें कि अगस्त माह के तीन दिनो में कुल नौ लोगों की जान वज्रपात से हो गयी, जबकि पूर्व बर्दवान जिले में इस वर्ष अब तक कुल 24 लोगों की मौत वज्रपात से हुई है. बारिश के दौरान जिला प्रशासन खेतों में जाने से रोकने की कोशिश कर रहा है. इधर, इस घटना के बाद मृतक के गांव में मातम पसर गया है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी.

Next Article

Exit mobile version