Weather Updates Bengal: पश्चिम बंगाल में भारी बारिश से मिलेगी राहत, मौसम विभाग का अपडेट, इस दिन से थमेगी बरसात

Weather Updates Bengal: पश्चिम बंगाल में बीते दिनों बारिश के कारण मची तबाही के बाद एक राहत भरी खबर है. मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. 13 अक्टूबर तक इलाके में छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल में सोमवार को बारिश में कमी का अनुमान जताया है.

By Pritish Sahay | October 6, 2025 8:50 PM

Weather Updates Bengal: पश्चिम बंगाल में बीते कुछ दिनों से भयंकर बारिश का दौर देखने को मिला. लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर बंगाल में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. प्रदेश के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जैसे उप-हिमालयी जिलों में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. कई जगहों पर लैंडस्लाइड के कारण 28 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस बीच राहत की एक खबर है कि आने वाले दिनों में बंगाल को भारी बारिश से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल में सोमवार को बारिश में कमी का अनुमान जताया है.

बारिश में आएगी कमी

मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के जिलों में बारिश में कमी आने का अनुमान जाहिर किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि 12 अक्टूबर तक इस क्षेत्र में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा है कि मंगलवार सुबह तक उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूच बिहार और उत्तरी दिनाजपुर जिलों में एक-दो जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी आशंका जताई है.

भारी बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं- मौसम विभाग

मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के किसी भी जिले में भारी बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार सुबह 8.30 बजे तक दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी जिलों में 24 घंटे में लगभग कोई बारिश नहीं हुई है. हालांकि, इस दौरान कूच बिहार में 75 मिमी और अलीपुरद्वार में 78 मिमी में अच्छी-खासी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार सुबह तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

भूस्खलन में मरने वाली की संख्या बढ़कर 28 हुई

बीते दिनों पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में हुए विनाशकारी भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है, जबकि छह लोग अब भी लापता हैं. क्षेत्र में 12 घंटों में 300 मिमी से अधिक बारिश के कारण भूस्खलन से दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग जिलों में भारी तबाही मची, जिससे हजारों पर्यटक फंस गए, सैकड़ों लोग बेघर हो गए और कई पहाड़ी ढलानें धंस गईं. बचाव दल को 40 से अधिक भूस्खलन स्थलों को साफ करने में कठिनाई हो रही है, क्योंकि उफनती नदियों और टूटे हुए पुलों के कारण दूरदराज की बस्तियों का संपर्क टूट गया है. (इनपुट भाषा)

Also Read: Kal Ka Mausam: अगले 72 घंटे इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, गरज-चमक के साथ पड़ेंगे छींटे, ओलावृष्टि की संभावना