Bengal Chunav 2021: भाषण नहीं दे पाते और लड़ेंगे चुनाव? कैंडिडेट के खिलाफ TMC कार्यकर्ता ही उठा रहे आवाज

West bengal election 2021, tmc supporters demand to change hemtabad vidhan sabha candidate : कैंडिडेट का नाम घोषित होने के बाद से ही हेमताबाद विधानसभा क्षेत्र में टीएमसी कार्यकर्ताओं में काफी असंतोष देखा जा रहा है. मंगलावार को यह असंतोष इतना बढ़ गया कि टीएमसी समर्थकों ने सत्यजीत बर्मन को हटाने के लिए रायगंज के रामपुर - बिंदोल राजमार्ग पर पथावरोध कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2021 9:00 PM

Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की लिस्ट जारी होने के बाद कईयों ने सीट नहीं मिलने पर पार्टी से नाता तोड़ दिया है तो कई सीटों पर अपने मनपसंद कैंडिडेट्स को ना पाकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बगावत भी शुरू कर दी है. ठीक इसी तरह के विरोध का शिकार हो रहे हैं उत्तर दिनाजपुर के हेमताबाद विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी प्रत्याशी सत्यजीत बर्मन.

Also Read: Bengal Chunav 2021: PM मोदी को किसी ने चाय बेचते नहीं देखा, CM ममता बनर्जी को चाय पिलाते देख लीजिए, VIDEO

कैंडिडेट का नाम घोषित होने के बाद से ही हेमताबाद विधानसभा में टीएमसी कार्यकर्ताओं में असंतोष देखा जा रहा है. मंगलावार को असंतोष इतना बढ़ा कि टीएमसी समर्थकों ने सत्यजीत बर्मन को हटाने के लिए रायगंज के रामपुर-बिंदोल सड़क को जाम कर दिया. युवा तृणमूल नेता अनिसुर रहमान ने बताया कि हेमताबाद से जिन्हें प्रत्याशी बनाया गया है वो ठीक से अपना भाषण तक नहीं दे पाते हैं.

नाराज लोगों का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद वो विधानसभा तक हेमताबाद के लोगों की आवाज नहीं पहुंचा सकेंगे. इस बाबत ममता दीदी से निवेदन है कि वो उम्मीदवार को बदल दें. हालांकि इस संबंध में जिला तृणमूल प्रवक्ता संदीप विश्वास का बयान बिल्कुल अलग है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: राहुल गांधी के जनेऊधारी ब्राह्मण बनने के बाद अब CM ममता बोलीं- ‘मैं ब्राह्मण की बेटी’

संदीप विश्वास के मुताबिक जो प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं वो ठंडे दिमाग से सोंचे. क्योंकि, कुल 294 सीट के उम्मीदवारों का नाम ही ममता बनर्जी है. उन्हीं को सामने रखकर हमें चुनाव लड़ना है. यहां कौन उम्मीदवार है? यह बड़ी बात नहीं है, बल्कि लोगों को साथ लेकर विकास की लड़ाई लड़ना ही महत्वपूर्ण है.

Posted by : Babita Mali

Next Article

Exit mobile version