हम शिक्षकों की नौकरी नहीं जाने देंगे : ममता

राज्य के करीब 26 हजार शिक्षकों व गैर शिक्षकों की नौकरियां रद्द होने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम किसी की भी नौकरी नहीं जाने देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 1:33 AM

बर्दवान/पानागढ़. राज्य के करीब 26 हजार शिक्षकों व गैर शिक्षकों की नौकरियां रद्द होने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम किसी की भी नौकरी नहीं जाने देंगे. उन्होंने ये बातें शुक्रवार को पूर्व बर्दवान के रायना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. सीएम ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि 26 हजार नौकरियां तो आप खायी है. माकपा को पैसे देकर आपकी पार्टी के लोगों ने यह खेल खेला है. पीएम पर हमलावर रुख अपनाते हुए ममता ने कहा कि मोदी केवल झूठ बोलते हैं. संदेशखाली की घटना को लेकर हवा बनाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है