WBBSE Madhyamik Result 2024 : माध्यमिक परीक्षा के 80 दिन बाद आया रिजल्ट, मेधा तालिका में पूर्व बर्दवान के सात और बीरभूम के तीन विद्यार्थी शामिल

WBBSE Madhyamik Result 2024 : मालूम हो कि पासिंग रेट में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस बार माध्यमिक विद्यालय में मेधा तालिका में पहले दस में 57 नाम हैं.

By Shinki Singh | May 2, 2024 12:30 PM

कोलकाता/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा (Madhyamik pariksha) का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया. .इस साल माध्यमिक परीक्षा 2 फरवरी से शुरू हुई थी. 12 फरवरी को समाप्त हुआ.अब तक नियम यह था कि परीक्षा खत्म होने के तीन महीने के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाता था. माध्यमिक के मामले में यह समय सीमा 12 मई को समाप्त हो रही थी. लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इससे पहले ही रिजल्ट घोषित कर दिया.

परीक्षा के 80 दिन बाद रिजल्ट किया गया जारी

परीक्षा के 80 दिन बाद रिजल्ट जारी किया गया. इस वर्ष राज्य में 9 लाख से अधिक अभ्यार्थी माध्यमिक परीक्षा दिए थे. इस बार 7 लाख 65 हजार 252 परीक्षार्थी माध्यमिक उत्तीर्ण हुए हैं.बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष माध्यमिक विद्यालय में उत्तीर्णता दर बढ़ी है. साइड रेट में कलिम्पोंग टॉप पर है, मेदिनीपुर दूसरे नंबर पर है, कोलकाता तीसरे नंबर पर है. इस वर्ष में माध्यमिक में उत्तीर्णता दर 83.31 प्रतिशत है. इस साल अभ्यर्थियों की संख्या 9 लाख 23 हजार 636 थी. 7 लाख 65 हजार 252 छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं.

लड़कियां लड़कों से रही आगे

मालूम हो कि पासिंग रेट में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस बार माध्यमिक विद्यालय में मेधा तालिका में पहले दस में 57 नाम हैं. जिनमे दक्षिण 24 परगना से 8 विद्यार्थी, दक्षिण दिनाजपुर से 7, पूर्व बर्दवान से 7, पूर्व मेदिनीपुर से 7, बांकुडा से 4, बीरभूम से 3, उत्तर 24 परगना से 2, हावड़ा से 1, मालदा से 4, पश्चिम मेदिनीपुर से 4, 2 कूच बिहार, हुगली से 2, नदिया से 2, हावड़ा से 1, झारग्राम से 1, कोलकाता से 1 पुरुलिया से 1 व्यक्ति, उत्तरी दिनाजपुर से 1 विधार्थी शामिल है.

एक नजर में मेधा तालिका पर

  • प्रथम स्थान : कूचबिहार के रामभोला हाई स्कूल के चंद्रचूड़ सेन इस वर्ष की माध्यमिक परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहे. उनका अंक 693 है. चंद्रचूड़ को 99 फीसदी अंक मिले.
  • दूसरी स्थान पर : पुरुलिया जिला स्कूल की साम्यप्रिया गुरु दूसरे स्थान पर रहीं. उनका अंक 692 है. 98.86 फीसदी अंक मिले.
  • तीसरा स्थान पर : दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट हाई स्कूल के उदयन प्रसाद , बीरभूम के पुष्पिता बासुरी, न्यू इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट स्कूल, इलमबाजार , नायरित रंजन पाल, दक्षिण 24 परगना नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन स्कूल इनका अंक 691 है.
  • चौथे स्थान पर: तपोज्योति मंडल, हुगली कामारपुकुर रामकृष्ण मिशन .
  • पांचवां स्थान : पारुल डांगा नसरतपुर हाई स्कूल, पूर्व बर्दवान के अर्घ्यदीप बसाक पांचवें स्थान पर रहे.
  • छठा स्थान : दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट हाई स्कूल के कृष्णु साहा छठे स्थान पर रहे.मालदा के मोहम्मद सहरुद्दीन अली, मोहमपुर एचएसएसबी हाई स्कूल. पश्चिम मेदिनीपुर के कौस्थव साहू, मेदिनीपुर कॉलेजिएट स्कूल के छात्र है.
    दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन स्कूल के छात्र आलिभ गायन.
  • सातवां स्थान : कूचबिहार के आसिफ कमाल. माथाडांगा हाई स्कूल छात्र, दक्षिण दिनाजपुर की आवृति घटक बालुरघाट गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा. अर्पिता घोष, बालुरघाट गर्ल्स हाई स्कूल,सत्यदा दे. बालुरघाट हाई स्कूल, बीरभूम के आर्शत्रिक श. सरोजनी देवी शिशु मंदिर छात्र, पूर्व मेदिनीपुर के सुपम कुमार रॉय. ज्ञानदीप विद्यापीठ हाई स्कूल,पूर्व मेदिनीपुर में कौस्थव मल, विवेकानन्द मिशन आश्रम हाई स्कूल छात्र, आलेख्य माइती दक्षिण 24 परगना नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन छात्र
    पूर्व बर्दवान की छात्रा इंद्राणी चक्रवर्ती. बर्दवान विद्यार्थी भवन गर्ल्स स्कूल, बर्दवान म्यूनिसिपल हाई स्कूल छात्र देवज्योति भट्टाचार्य
  • आठवां स्थान :पश्चिम मेदिनीपुर से तनुका पाल, मेदिनीपुर मिशन गर्ल्स स्कूल छात्रा,नदिया से रिद्धि मलिक ,कृष्णानगर कॉलेजिएट स्कूल
  • नौवां स्थान :दक्षिण दिनाजपुर से रौनक घोष , बालुरघाट हाई स्कूल छात्र.
  • 10वां स्थान : शुभ्रकांति जाना, नरेंद्रपुर राम कृष्ण मिशन स्कूल छात्र.

Next Article

Exit mobile version