चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस नहीं रहेगी : अर्जुन सिंह

लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे निकट आ रहा है. बैरकपुर लोकसभा में तृणमूल से भाजपा में शामिल होनेवालों की संख्या बढ़ती जा रही है.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 1:50 AM

बैरकपुर. लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे निकट आ रहा है. बैरकपुर लोकसभा में तृणमूल से भाजपा में शामिल होनेवालों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसे लेकर बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने तृणमूल पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के बाद तृणमूल संगठन ही नहीं रहेगा. उसका पतन हो जायेगा. उन्होंने यह बात बैरकपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. इस दिन कार्यक्रम में 300 तृणमूल कार्यकर्ता एवं तृणमूल छात्र परिषद के 300 सदस्य भाजपा में शामिल हुए. सभी को बैरकपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष मनोज बनर्जी व बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने पार्टी का झंडा देकर पार्टी में शामिल कराया. कार्यक्रम के अंत में बैरकपुर वायरलेस मोड़ से बैरकपुर- बारासात रोड होते हुए बैरकपुर सेंट्रल रोड होते हुए रेलवे गेट नंबर 14 तक एक जुलूस निकाला गया, जिसमें सैंकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version