तृणमूल पर भाजपा प्रत्याशी के पोस्टर फाड़ने का आरोप

उत्तर 24 परगना के नैहाटी के जेटिया पंचायत के बालीभाड़ा में भाजपा प्रार्थी के समर्थन में लगे पोस्टर व बैनर फाड़ देने का आरोप तृणमूल पर लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 1:21 AM

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के नैहाटी के जेटिया पंचायत के बालीभाड़ा में भाजपा प्रार्थी के समर्थन में लगे पोस्टर व बैनर फाड़ देने का आरोप तृणमूल पर लगा है. हालांकि तृणमूल ने इन आरोपों से इनकार किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने यह कार्य किया है. वहीं, जेटिया ग्राम पंचायत की उप प्रधान उर्मिला मंडल ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि तृणमूल इस तरह की राजनीति नहीं करती. कोई इलाके में अशांति फैलाने के लिए इस प्रकार की हरकत कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है