26 को दिल्ली जायेंगी ममता बनर्जी, 27 को पीएम मोदी, 28 को बंग भवन में विपक्षी दलों के नेताओं से मिलेंगी

mamata banerjee-pm narendra modi meeting| mamata banerjee in delhi|: पश्चिम बंगाल में यश चक्रवात के बाद प्रधानमंत्री बंगाल दौरे पर आये थे. पीएम के साथ ममता बनर्जी की बैठक होने वाली थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2021 2:26 PM

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार (26 जुलाई) को दिल्ली जा रही हैं. 27 जुलाई को उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री से राज्य के लिए पर्याप्त संख्या में कोरोना की वैक्सीन, राज्य की बकाया राशि सहित अन्य मांगों को रख सकती हैं.

इसके बाद 28 जुलाई को नयी दिल्ली स्थित बंग भवन में वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी दलों के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगी. इस बैठक में वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी के खिलाफ मजबूत गठबंधन बनाने पर चर्चा होगी.

इससे पहले सितंबर 2019 में पीएम मोदी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच बैठक हुई थी. पश्चिम बंगाल में हाल ही में आये यश चक्रवात के बाद प्रधानमंत्री बंगाल दौरे पर आये थे. चक्रवात का जायजा लेने के लिए बंगाल पहुंचे पीएम के साथ ममता बनर्जी की बैठक होने वाली थी. लेकिन मुख्यमंत्री चक्रवात के कारण हुए नुकसान की रिपोर्ट देकर वहां से चली गयीं थीं. बाद में ममता बनर्जी ने बैठक हॉल में राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के होने पर आपत्ति जतायी थी.

Also Read: दिल्ली यात्रा से पहले ममता बनर्जी टीएमसी संसदीय दल की नेता चुनीं गयीं

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शहीद दिवस (21 जुलाई) को संबोधित करते हुए भाजपा विरोधी पार्टियों अपने स्वार्थ को छोड़कर देशहित में एक मजबूत गठबंधन का आह्वान किया था. इस दिशा में रणनीति तैयार करने के लिए ममता बनर्जी 26 से 30 जुलाई तक नयी दिल्ली के दौरे पर जा रही हैं. उनके साथ बंगाल की राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले मुकुल रॉय के भी दिल्ली जाने की उम्मीद है.


ममता के साथ बैठक में शामिल होंगे वामदल के नेता!

बताया गया है कि ममता बनर्जी बुधवार को नयी दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगी. इसमें महाराष्ट्र के कद्दावर नेता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीप के अध्यक्ष शरद पवार के साथ-साथ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अकाली दल, समाजवादी पार्टी सहित अन्य पार्टी के नेताओं के उपस्थित रहने की संभावना है. वामदलों के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हो सकते हैं. बैठक में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहेंगे.

Also Read: ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल से बढ़ रही कांग्रेस की नजदीकी, वाम मोर्चा परेशान

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version