बैरकपुर : 24 घंटे में तीन लोगों ने की खुदकुशी

उत्तर 24 परगना के बैरकपुर कमिश्नरेट अधीन अलग-अलग इलाकों में पिछले 24 घंटे में तीन लोगों ने खुदकुशी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 12:14 AM

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर कमिश्नरेट अधीन अलग-अलग इलाकों में पिछले 24 घंटे में तीन लोगों ने खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार, बैरकपुर थाना अंतर्गत लेनिनगढ़ इलाका निवासी पुष्पा हालदार (53) नामक महिला कैंसर से पीड़ित थी. बीमारी से परेशान होकर उसने चाकू से अपने हाथ की नस काट ली. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार रात उसकी मौत हो गयी. वहीं, नोआपाड़ा थाना अंतर्गत इच्छापुर विधानपल्ली निवासी लक्ष्मी राजबंशी (17) नामक किशोरी ने सोमवार रात अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उधर, घोला थाना अंतर्गत सोदपुर पल्लीश्री रोड इलाके में नीलिमा विश्वास (75) नामक एक वृद्धा ने फांसी लगा ली. वह डिप्रेशन की शिकार थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है