जलपाईगुडी में लावारिस टिफिन बॉक्स मिलने से बम की दहशत

जलपाईगुडी : जिले के पहाडपुर मोड के निकट आज सुबह एक बस में लावारिस टिफिन बॉक्स मिलने से बम होने की दहशत फैल गयी. जलपाईगुडी शहर से बनरहाट जा रही सरकारी बस में यात्रियों ने एक टिफिन बॉक्स देखा और इसके बाद पुलिस को सूचित किया.... पुलिस प्रशिक्षित कुत्ता लेकर आयी थी लेकिन कोई मदद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 1:19 PM

जलपाईगुडी : जिले के पहाडपुर मोड के निकट आज सुबह एक बस में लावारिस टिफिन बॉक्स मिलने से बम होने की दहशत फैल गयी. जलपाईगुडी शहर से बनरहाट जा रही सरकारी बस में यात्रियों ने एक टिफिन बॉक्स देखा और इसके बाद पुलिस को सूचित किया.

पुलिस प्रशिक्षित कुत्ता लेकर आयी थी लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी क्योंकि बॉक्स पूरी तरह से बंद था और इसमें मौजूद चीजों को वह नहीं सूंघ पाया. बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते को सूचित किया गया और पुलिस ने चारों तरफ से बस को घेर लिया. यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए भेज दिया गया.