विष्णुपुर मेला 23 से 27 दिसंबर तक

बांकुड़ा : जिले की पर्यटन व लोकसंस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 32वां विष्णुपुर मेला का आयोजन 23 से 27 दिसंबर तक आयोजित होगा. यह मेला विष्णुपुर हाई स्कूल एवं केजी इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के प्रांगण में आयोजित होगी. यह जानकारी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रेस बैठक के दौरान दी गयी. विष्णुपुर मेला व उत्सव […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 13, 2019 2:29 AM

बांकुड़ा : जिले की पर्यटन व लोकसंस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 32वां विष्णुपुर मेला का आयोजन 23 से 27 दिसंबर तक आयोजित होगा. यह मेला विष्णुपुर हाई स्कूल एवं केजी इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के प्रांगण में आयोजित होगी. यह जानकारी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रेस बैठक के दौरान दी गयी.

विष्णुपुर मेला व उत्सव कमिटि द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मेले में पर्यटन शिल्प का विकास व प्रसार से लेकर, लोकसंस्कृति का विकास, आदिवासी संस्कृति, विष्णुपुर संगीत घराना, विख्यात बालूचरी शिल्प, ग्रामीण खुदरा व कुटीर शिल्प का विकास प्रमुख है. प्रेस बैठक के दौरान बताया गया कि इस बार भी तीन सांस्कृतिक मंच बनाया जाएगा, जो कि महापुरुषों जदूभट्ट, रामानंद व गोपेस्वर मंच के नाम पर होगा. मेले में 120 स्टाल लगाए जाएंगे. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले का बजट 65 लाख रुपये है. प्रेस बैठक में बिष्णुपुर एसडीओ मानस मंडल ,बिष्णुपुर नपा चैयरमैन श्याम मुखर्जी व अन्य गण उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version