मखाना व्यवसायी से दो लाख रुपये की छिनताई

मालदा : बैंक से दो लाख रुपए निकालकर व्यवसाय के काम पर जाते समय मखाना व्यवसायी छिनतईबाजों के चुंगल में फंस गया. बीच सड़क पर हथियार के बल पर व्यवसायी से रुपए भरा बैग छीनकर दो छिनताईबाज बाइक से भाग निकले. शनिवार सुबह यह घटना हरिश्चंद्रपुर थाना कुमेदपुर इलाके में हुई है. आरोप के आधार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 22, 2019 2:50 AM

मालदा : बैंक से दो लाख रुपए निकालकर व्यवसाय के काम पर जाते समय मखाना व्यवसायी छिनतईबाजों के चुंगल में फंस गया. बीच सड़क पर हथियार के बल पर व्यवसायी से रुपए भरा बैग छीनकर दो छिनताईबाज बाइक से भाग निकले. शनिवार सुबह यह घटना हरिश्चंद्रपुर थाना कुमेदपुर इलाके में हुई है. आरोप के आधार पर सीसीटीवी फुटेज देखकर संबंधित थाना पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मखाना व्यवसायी का नाम राकिबुल इस्लाम (43) है. वह हरिश्चंद्रपुर थाना के कुमेदपुर इलाके का निवासी है. शनिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बारोदुआरी शाखा से दो लाख रुपए निकालकर रकीबुल इस्लाम टोटो में सवार होकर हरिश्चंद्रपुर पेट्रोल पंप इलाके के एक गोदाम पहुंचा. वहां टोटो से उतरकर किराया देते समय पीछे से एक बाइक में दो बदमाश आकर हथियार के बल पर उससे बैग छीन लिए. घटना के बारे में हरिश्चंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है.
रकीबुल का आरोप है कि अचानक दो बाइक सवारों ने छुरा दिखाकर उसके पास से रुपए का बैग छीन लिया. कुछ समझने से पहले ही छिनतईबाज भाग निकले. इसके बाद चिल्लाने पर आसपास के लोग जुटे लेकिन तबतक वे दूर जा चुके थे. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर व आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. इसके जरिए बदमाशों को खोजा जा
रहा है.

Next Article

Exit mobile version