VIDEO : निगरानी के लिए वन विभाग ने तेंदुए के गले में डाला रेडियो कॉलर

मालबाजार : जलपाईगुड़ी जिले के माल ब्लॉक के डामडिम इलाके में सेना के कैंप में आये दिन तेंदुए घुस आते हैं. सेना के कैंप से 24 अगस्त को एक बड़े नर तेंदुए को वन विभाग ने पिंजरा लगाकर पकड़ा. पकड़ने के बाद उस तेंदुए को लाटागुड़ी के वन विभाग कैंप लाया गया.... कैंप में उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 6:29 PM

मालबाजार : जलपाईगुड़ी जिले के माल ब्लॉक के डामडिम इलाके में सेना के कैंप में आये दिन तेंदुए घुस आते हैं. सेना के कैंप से 24 अगस्त को एक बड़े नर तेंदुए को वन विभाग ने पिंजरा लगाकर पकड़ा. पकड़ने के बाद उस तेंदुए को लाटागुड़ी के वन विभाग कैंप लाया गया.

कैंप में उस तेंदुए के गले में वाइल्‍डलाइफ इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से रेडियो कॉलर लगाया गया. अब उस तेंदुए की हर गतिविधि पर वन विभाग की नजर रहेगी. रेडियो कॉलर पहनाने के बाद वनकर्मी उसे बक्सा जंगल ले गये.