बंधन बैंक ने अर्जित किया 701 करोड़ का शुद्ध लाभ

बैंक के प्रबंध निदेशक व सीइओ चंद्र शेखर घोष ने दी जानकारी वर्तमान वित्तीय वर्ष में और 187 नयी शाखाएं खोलने की योजना कोलकाता : बंधन बैंक ने वर्तमान वित्त वर्ष में 30 जून, 2019 को समाप्त प्रथम तिमाही में रिकॉर्ड शुद्ध लाभ अर्जित किया है. इस दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 45 प्रतिशत से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 20, 2019 1:09 AM

बैंक के प्रबंध निदेशक व सीइओ चंद्र शेखर घोष ने दी जानकारी

वर्तमान वित्तीय वर्ष में और 187 नयी शाखाएं खोलने की योजना
कोलकाता : बंधन बैंक ने वर्तमान वित्त वर्ष में 30 जून, 2019 को समाप्त प्रथम तिमाही में रिकॉर्ड शुद्ध लाभ अर्जित किया है. इस दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 45 प्रतिशत से बढ़कर 701 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जाे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 482 करोड़ रुपये था. यह जानकारी शुक्रवार को बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक व सीइओ चंद्रशेखर घोष ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने बताया कि बंधन बैंक की फिलहाल 999 शाखाएं हैं, इनमें पश्चिम बंगाल में 373, बिहार में 86 व झारखंड में 25 हैं. वर्तमान वित्त वर्ष में बैंक ने और 187 शाखाएं व 340 डोरस्टेप सर्विस सेंटर (डीएससी) खोलने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बताया कि नयी शाखाओं को खोलने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है. अब आरबीआइ द्वारा इसकी मंजूरी मिलने के बाद नयी शाखाये व डीएससी खोले जायेंगे.
श्री घोष ने आगे बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 1,248 करोड़ रुपये से 38.06 प्रतिशत बढ़कर 1,723 करोड़ रुपये हो गयी है. इस दौरान ब्याज से हुई आय 36 प्रतिशत बढ़कर 1,411 करोड़ रुपये और ब्याज के अलावा अन्य स्रोतों से हुई आय 48 प्रतिशत बढ़कर 312 करोड़ रुपये पहुंच गयी. बैंक का परिचालन मुनाफा भी 47.14 प्रतिशत बढ़कर 1,208 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
आलोच्य अवधि के दौरान शुद्ध एनपीए कम होकर 0.56 प्रतिशत पर आ गया. तिमाही के दौरान बैंक द्वारा एचडीएफसी के गृह फाइनेंस के प्रस्तावित अधिग्रहण को अप्रैल में प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी मिल गयी है. आरबीआई ने इसे मार्च में मंजूरी दे दी थी. अब बहुत जल्द गृह फाइनेंस का बंधन बैंक में विलय होगा.

Next Article

Exit mobile version