बैंक में एक माह से बुजुर्गों व विधवाओं का पेंशन रुका

जलपाईगुड़ी : एक सरकारी बैंक में बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन की राशि पिछले एक माह से रुकी हुई है. इसको लेकर सोमवार को बुजुर्ग और विधवाओं ने कांग्रेसी वार्ड पार्षद अम्लान मुंशी के नेतृत्व में पथावरोध के अलावा बैंक के सामने धरना दिया. सोमवार को जलपाईगुड़ी शहर के वकीलपाड़ा मोड़ पर पथावरोध किया गया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 18, 2019 1:46 AM

जलपाईगुड़ी : एक सरकारी बैंक में बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन की राशि पिछले एक माह से रुकी हुई है. इसको लेकर सोमवार को बुजुर्ग और विधवाओं ने कांग्रेसी वार्ड पार्षद अम्लान मुंशी के नेतृत्व में पथावरोध के अलावा बैंक के सामने धरना दिया. सोमवार को जलपाईगुड़ी शहर के वकीलपाड़ा मोड़ पर पथावरोध किया गया.

इसमें वार्ड नंबर 24 के पार्षद भी शामिल हुए. लाभार्थियों का कहना है कि कॉरपोरेशन बैंक के सिवा अन्य सभी बैंकों से भत्तों का भुगतान हो गया है.करीब एक घंटे तक चले अवरोध के बाद बैंक प्रबंधन ने कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद यह आंदोलन खत्म किया गया.

बैंक प्रबंधन का कहना है कि इंटरनेट सेवा में गड़बड़ी के चलते लाभार्थियों के खाते में रकम नहीं आयी है. इस बारे में शीर्ष अधिकारियों को जानकारी दी गयी है. उल्लेखनीय है कि नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के बुजुर्ग लाभार्थियों को प्रति माह 400 रुपये और विधवाओं को 600 रुपये दिया जाता है. इस बैंक में दो हजार लाभार्थियों के खाते हैं. जानकारी के अनुसार, बीते 21 मई को ही जलपाईगुड़ी नगरपालिका के पक्ष से भत्तों के चेक और अन्य तथ्य कॉरपोरेशन बैंक में भेजे जा चुके हैं. लेकिन लाभुकों के अनुसार, करीब एक माह होने के बावजूद अभी तक इनके खातों में एक रुपया भी नहीं आया है.

वार्ड पार्षद अम्लान मुंशी ने बताया कि सभी बैंकों में ये रकम आ गयी हैं. केवल इसी बैंक में यह समस्या है. इस तरह का अन्याय नहीं चल सकता. इसीलिये वह भी वरिष्ठ लोगों के साथ धरना पर बैठे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस बैंक के अलावा नगरपालिका प्रशासन की भी इस मामले में लापरवाही है. बैंक के अधिकारी शिवव्रत गोस्वामी ने कहा कि इस बार लिंक की गड़बड़ी के चलते रुपये जमा नहीं हो सके हैं. इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना के काम में भी बैंक के कर्मचारियों को लगाया गया था.
उससे भी काम में विलंब हुआ है. उम्मीद है कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा.नगरपालिका के अध्यक्ष सैकत चटर्जी ने फोन पर बताया कि दो बैंकों के मामले में इस तरह की गड़बड़ी की शिकायत सामने आयी है. हम लोग जल्द बैंक प्रबंधन के साथ बातचीत कर समस्या का हल निकालेंगे. अगर हल नहीं निकला तो किसी अन्य बैंक में खाते खोलवाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version