अनिकेत व प्रिया ने स्टेट टॉप-10 में बनायी जगह

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन की उच्च माध्यमिक परीक्षा-2019 के परीक्षा परिणाम में सिलीगुड़ी के परीक्षार्थियों ने संतोषजनक प्रदर्शन किया है. सिलीगुड़ी बरदाकांत विद्यापीठ के छात्र अनिकेत घोष ने 487 अंक के साथ राज्य में नौंवा और सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा प्रिया दे ने 486 अंक के साथ दसवां […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 28, 2019 12:48 AM

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन की उच्च माध्यमिक परीक्षा-2019 के परीक्षा परिणाम में सिलीगुड़ी के परीक्षार्थियों ने संतोषजनक प्रदर्शन किया है. सिलीगुड़ी बरदाकांत विद्यापीठ के छात्र अनिकेत घोष ने 487 अंक के साथ राज्य में नौंवा और सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा प्रिया दे ने 486 अंक के साथ दसवां स्थान हासिल किया है.

सिलीगुड़ी व आसपास के हिंदीभाषी परीक्षार्थियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. सिलीगुड़ी के हिंदी माध्यम के परीक्षार्थियों में शिव मंगल सिंह मेमोरियल हिंदी हाई स्कूल के सूरज कुमार शर्मा ने प्रथम, आकाश प्रसाद ने द्वितीय व सिलीगुड़ी देशबंधू हिंदी हाई स्कूल के सचिन साह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

शिव मंगल सिंह मेमोरियल के साथ सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल फॉर गर्ल्स व डॉ. राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हाई स्कूल ने बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं सिलीगुड़ी जंक्शन गेट बाजार इलाके में स्थित वाणी मंदिर रेलवे हाई स्कूल की छात्रा गीता यादव ने 458 अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है.

Next Article

Exit mobile version