जलपाईगुड़ी में दो जंगली भैंसों ने जमकर मचाया उत्‍पात, वनकर्मियों ने बेहोश कर किया काबू में

मालबाजार (जलपाईगुड़ी) : लाटागुड़ी जंगल की नेवरा नदी पार कर आये दो जंगली भैंसों ने माल ब्लॉक के क्रांति ग्राम पंचायत के उत्तर सारीपाकुड़ी के हाजीपाड़ा इलाके में गुरुवार की सुबह खूब उपद्रव किया. बाइसनों (जंगली भैंसे) के दौड़-धूप के दौरान स्थानीय सुबल दास जख्मी हो गये. उनका स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाकर उपचार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 25, 2019 4:31 PM

मालबाजार (जलपाईगुड़ी) : लाटागुड़ी जंगल की नेवरा नदी पार कर आये दो जंगली भैंसों ने माल ब्लॉक के क्रांति ग्राम पंचायत के उत्तर सारीपाकुड़ी के हाजीपाड़ा इलाके में गुरुवार की सुबह खूब उपद्रव किया. बाइसनों (जंगली भैंसे) के दौड़-धूप के दौरान स्थानीय सुबल दास जख्मी हो गये. उनका स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाकर उपचार कराया गया.

घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि काफी कोशिश के बावजूद जब बाइसनों को काबू करने में वनकर्मी असमर्थ हो रहे थे तो स्थानीय लोगों ने इस पर अपना कड़ा विरोध जताया. स्थानीय लोगों का कहना था कि घटनास्थल से लाटागुड़ी रेंज बगल में ही है. उसके बावजूद वनकर्मी समय पर नहीं पहुंचे.

उसके बाद वाइल्डलाइफ स्क्वाड और गोरुमारा साउथ के रेंजर अयन चक्रवर्ती और आपालचंद के रेंजर सुदीप्त सरकार विशेषज्ञ विजयधर को साथ लेकर पहुंचे. उसके बाद ही दोनों बाइसनों को बेहोश कर काबू में किया गया. उसके बाद ही स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की.

Next Article

Exit mobile version