तीसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने दिया संपत्ति का ब्योरा

बालुरघाट : 23 अप्रैल को दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. मतदान को शातिंपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है. जिले के एकमात्र सीट के लिए विभिन्न पार्टियों की नामांकन दाखिल प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. यहां कुल 13 नामांकन पत्र दाखिल हुए है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 22, 2019 1:47 AM

बालुरघाट : 23 अप्रैल को दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. मतदान को शातिंपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है. जिले के एकमात्र सीट के लिए विभिन्न पार्टियों की नामांकन दाखिल प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. यहां कुल 13 नामांकन पत्र दाखिल हुए है. लेकिन मुख्य रूप से लड़ाई तृणमूल, भाजपा, कांग्रेस व वाममोर्चा के बीच है. इस संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतरे 13 प्रत्याशियों में सबसे अमीर तृणमूल की अर्पिता घोष हैं. जबकि सबसे निर्धन प्रत्याशी आरएसपी के रनेन बर्मन हैं. उनकी शैक्षणिक योग्यता, संपत्ति का ब्योरा पेश किया जा रहा है. बालुरघाट के आरएसपी प्रत्याशी रनेन बर्मन की शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक है. उनके पास 30 हजार रुपए नगद व बैंक में 5 हजार रुपए है. 2 लाख का बीमा, 92 लाख का सोना, 48 हजार रुपए की बाइक है. वे पेशे से किसान है. जिले के तपन ब्लॉक में उनका घर है. वह इस केंद्र से चार बार सासंद रह चुके है. हालांकि 2014 साल में वाममोर्चा ने उसे टिकट नहीं दिया गया. भाजपा के सुकांत मजूमदार ने एनबीयू से पीएचडी किया है. पेशे से वह गौड़ बंगाल विश्वविद्यालय के ‍वनस्पति शास्त्र के प्रोफेसर हैं. उनके पास 35 हजार रुपए नगद, 84 हजार रुपए का सोना, 5 लाख 14 हजार 766 रुपए का बीमा है. जबकि उनका 10 लाख 84 हजार व 85 रुपए का लोन है. उनकी 17 लाख 22 हजार 500 रुपए की अचल संपत्ति है. उनका घर बालुरघाट के खादिमपुर मास्टरपाड़ा में है. वह हमेशा से आरएसएस के विचार धारा से प्रभावित माने जाते है. शुरू में वह विद्यालय के सहकारी शिक्षक के तौर पर नौकरी करते थे. जिले में उनकी साफ-सुथरी छवि है. उनकी पत्नी भी नौकरी पेशे में है. वहीं अब्दुस सादेक सरकार कांग्रेस के प्रत्याशी है. वह भी एमबीबीएस है. पेशे से व्यवसाय चलाते है. उनके पास नगद 35 हजार रुपए व बैंक में 1 लाख 35 हजार 500 रुपए है. उनकी 3 लाख रुपए की बीमा व 62 हजार का सोना है. 6 लाख की अचल संपत्ति व 51 हजार का एक बाइक है. जबकि 36 लाख 59 हजार रुपए का उनका लोन है. उनका घर गंगारामपुर ब्लॉक के फुलबाड़ी इलाके में है. कांग्रेस की ओर से पिछली बार के उम्मीदवार ओमप्रकाश मिश्र के जगह भूमिपुत्र अब्दुर सादेक सरकार को प्रत्याशी बनाया गया है. हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में एआईयूडीएफ की ओर से चुनाव लड़कर 10 हजार 547 वोट जुटाये थे. तृणमूल की ओर से पिछली वार की विजयी सांसद अर्पिता घोष (52) को प्रत्याशी बनाया गया है. वह बीएससी तक की पढ़ाई की है. उनके पास 92 हजार रुपए की संपत्ति है. बैंक में 24 लाख 30 हजार 200 रुपए है. 3 लाख 2 हजार 439 रुपए के उनके म्यूचुअल फंड है. वह पेशे से राजनीतिज्ञ है. उनका घर कोलकाता के मोहन कुंज इलाके में है. पिछली लोकसभा चुनाव में अर्पिता घोष इस केंद्र से 4 लाख 9 हजार 641 वोट लेकर विजयी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version