राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार पलटने से 11 लोग जख्मी

घायलों में नौ लोगों की हालत गंभीर मालदा: गुरुवार देर रात वैष्णवनगर थाना इलाके के गांधीघाट संलग्न 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में 11 बाराती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. शादी के कार्यक्रम में लौटते समय यह दुर्घटना घटी. उसी रात घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 23, 2019 1:30 AM

घायलों में नौ लोगों की हालत गंभीर

मालदा: गुरुवार देर रात वैष्णवनगर थाना इलाके के गांधीघाट संलग्न 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में 11 बाराती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. शादी के कार्यक्रम में लौटते समय यह दुर्घटना घटी. उसी रात घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घालों में नौ की हालत नाजुक बतायी गयी है.
जबकि दो को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार घायलों के नाम जयंत दास (27), राणा दास (22), रिंटू दास (26), बुबाई दास (20), पिकाइ दास (30), संदीप दास (28), बिक्की रजक (चालक), प्रसेनजीत दास (22) एवं जयदेव दास (24) शामिल है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात बैष्णवनगर थाना इलाके के निवासी गौरांग दास की शादी में एक बोलेरो गाड़ी पर सवार होकर उसके 11 दोस्त बारात में गये थे.
शादी संपन्न हो जाने के बाद खाना खाकर देर रात गाड़ी लेकर सभी दोस्त लौट रहे थे. गांधीघाट इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टोटो को साइड देने के क्रम में बोलेरो गाड़ी नियंत्रण खोकर उलट गयी. घटना में चालक सहित 11 लोग जख्मी हो गये. स्थानीय निवासियों ने घायलों को पहले फराक्का सीआईएसएफ मेडिकल कैंप में लेकर गये. बाद में उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर किया गया. वर्तमान में वहां 9 लोगों का इलाज चल रहा है. दो को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version