कूचबिहार : तृणमूल समर्थकों ने निकाली रैली, किया प्रदर्शन

कूचबिहार : कोलकाता पुलिस व सीबीआइ के बीच टकराव का असर कूचबिहार में भी देखने को मिला. सुबह होते ही तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता शहर के सागर दिघी के किनारे गांधी मूर्ति के पास जमा होने लगे. वहां से एक रैली निकालकर सुनीति रोड स्थित केंद्र सरकार के एक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 5, 2019 3:13 AM

कूचबिहार : कोलकाता पुलिस व सीबीआइ के बीच टकराव का असर कूचबिहार में भी देखने को मिला. सुबह होते ही तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता शहर के सागर दिघी के किनारे गांधी मूर्ति के पास जमा होने लगे. वहां से एक रैली निकालकर सुनीति रोड स्थित केंद्र सरकार के एक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बाद में वहां से फिर गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठ गये.

रैली व धरना का नेतृत्व तृणमूल के कूचबिहार जिला उपाध्यक्ष अब्दुल जलील अहमद, कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक अध्यक्ष खोकन मिंया व कार्यकारी अध्यक्ष अजीजुल हक ने किया. इसके बाद न्यू कूचबिहार स्टेशन पर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक राजधानी एक्सप्रेस को रोकने का कार्यक्रम तय किया. दिन के 12 बजे तृणमूल युवा कांग्रेस के कूचबिहार जिला अध्यक्ष तथा सांसद पार्थ प्रतिम राय और अपराह्न तीन बजे तृणमूल जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में रैली निकली.

खोकन मिंया व अजीजुल हक ने बताया कि मोदी के हिंसा की राजनीति के विरोध में ममता बनर्जी कोलकाता के मेट्रो चैनल पर धरने पर बैठी हैं. जबतक मुख्यमंत्री धरने पर रहेंगी तबतक जिला में भी मीटिंग, रैली व प्रदर्शन जारी रहेगा. जिले के सभी ब्लॉकों, ग्राम पंचायत इलाकों में रैली निकाली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version