जामुड़िया : बेलबाद कोलियरी में केकेएससी सीएमसी में मारपीट

जामुड़िया : कुनुस्तोडिया एरिया की बेलबाद कोलियरी में चंदा काटने के मुद्दे पर एचएमएस एवं केकेएससी समर्थको के बीच मारपीट हुई. दोनो पक्षो ने केंदगा फांड़ी में शइकायत दर्ज कराई है. बेलबाद कोलियरी एचएमएस शाखा सचिव कृष्णा सिंह सदस्यता अभियान चला रहे थे. इसी दौरान केकेएससी एव एचएमएस के बीच विवाद होने के बाद मारपीट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 4, 2019 2:44 AM

जामुड़िया : कुनुस्तोडिया एरिया की बेलबाद कोलियरी में चंदा काटने के मुद्दे पर एचएमएस एवं केकेएससी समर्थको के बीच मारपीट हुई. दोनो पक्षो ने केंदगा फांड़ी में शइकायत दर्ज कराई है. बेलबाद कोलियरी एचएमएस शाखा सचिव कृष्णा सिंह सदस्यता अभियान चला रहे थे. इसी दौरान केकेएससी एव एचएमएस के बीच विवाद होने के बाद मारपीट हुई.

केकेएससी के कुनुस्तोडिया एरिया सचिव रामेश्वर भगत ने कहा कि कोलियरी में कुल 630 श्रमिक है जिसमे से 600 केकेएससी के सदस्य है. ऐसे मे एचएमएस द्वारा जबरन श्रमिकों को सदस्यता लेने के लिए दबाव दिया जा रहा था. इसकी जानकारी होने पर स्थानीय केकेएससी के सांगठनिक सचिव उमेश यादव के पहुंचने पर गाली देने पर विवाद होने के साथ हाथापाई हुई. जिसके बाद एचएमएस नेता कृष्णा सिंह वहां से हट गए. इसके कुछ देर बाद जब उमेश यादव अपने घर के दरवाजा के पास खड़े थे,
तभी कृष्णा सिंह, मुकेश सिंह, रितेश प्रसाद, राजनंदन दुबे आदि पहुंच कर मारपीट करते हुए सोने की चेन तथा नकद 10 हजार रूपया छीनतई कर लिया. एचएमएस के कुनुस्तोडिया एरिया शाखा सचिव उदिप सिंह ने बताया कि स्थानीय शाखा सचिव कृष्णा सिंह सदस्यता शुल्क काट रहे थे. तभी केकेएससी संरक्षित अपराधियों ने हमला किया. एचएमएस शाखा सचिव कृष्णा सिंह पर उमेश यादव, ईस्लाम शेख, सुरजीत घोष, कमरूद्दीन अंसारी आदि ने हमला किया. केंदा फांड़ी प्रभारी परिमल विश्वास ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version