कृषक बंधु योजना के तहत 100 किसानों में चेक वितरण

दिनहाटा : किसानों के हित में और खेतीबारी के विकास के मद्देनजर राज्य सरकार की कृषक बंधु योजना को लागू करने का काम शुरु हो गया है. शुक्रवार को कृषि विभाग की ओर से दिनहाटा एक व दो नंबर ब्लॉक के कार्यालयों में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर 100 किसानों में चेक प्रदान किये गये. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 2, 2019 2:04 AM

दिनहाटा : किसानों के हित में और खेतीबारी के विकास के मद्देनजर राज्य सरकार की कृषक बंधु योजना को लागू करने का काम शुरु हो गया है. शुक्रवार को कृषि विभाग की ओर से दिनहाटा एक व दो नंबर ब्लॉक के कार्यालयों में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर 100 किसानों में चेक प्रदान किये गये.

कार्यक्रमों में उपस्थित रहे कूचबिहार जिला परिषद के कृषि विभागाध्यक्ष मीर हुमायूं कबीर, दिनहाटा दो नंबर ब्लॉक के बीडीओ अमर्त्य देवनाथ, दिनहाटा दो नंबर पंचायत समिति के सभापति वीरेन बर्मन, दिनहाटा दो नंबर ब्लॉक के उप कृषि अधिकारी डॉ. प्रबोध मंडल. उप कृषि अधिकारी प्रबोध मंडल ने बताया कि आज प्रथम चरण में 60 किसानों को इस ब्लॉक से चेक प्रदान किये गये. यह कार्यक्रम अगले एक माह तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version