26 जनवरी परेड की तैयारी में जुटे एनसीसी कैडेट

सिलीगुड़ी : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिलीगुड़ी कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एनसीसी द्वारा परेड का आयोजन किया जायेगा. जिसे लेकर सिलीगुड़ी कॉलेज मैदान, कॉमर्स तथा डे कॉलेज के एनसीसी के कैडेट जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. इस वर्ष महिला कॉलेज की छात्राएं भी परेड़ में शामिल हो रही […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2019 1:19 AM
सिलीगुड़ी : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिलीगुड़ी कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एनसीसी द्वारा परेड का आयोजन किया जायेगा. जिसे लेकर सिलीगुड़ी कॉलेज मैदान, कॉमर्स तथा डे कॉलेज के एनसीसी के कैडेट जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
इस वर्ष महिला कॉलेज की छात्राएं भी परेड़ में शामिल हो रही हैं. बताया गया है कि इस वर्ष सर्जिकल स्ट्राइक के तर्ज पर सेक्शन बैटल ड्रिल किया जा रहा है.
सुबह ठंड की कोई परवाह न करते हुए प्रशिक्षु कॉलेज मैदान पहुंच जाते है. उनके बूट की ठक-ठक से इलाका भी गूंज उठता है. इस बार सबसे बड़ी गौरव मी बात यह है कि सिलीगुड़ी कॉमर्स कॉलेज का छात्र गुलशन कुमार सिंह दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगा.
16 बंगाल बटालियन एनसीसी के पूर्व कैडेट अरुणांशु शर्मा ने बताया कि 1950 में सिलीगुड़ी कॉलेज की स्थापना के बाद प्रत्येक वर्ष यहां एनसीसी कैडेट 26 जनवरी परेड में शामिल होते हैं. उन्होंने बताया कि एनसीसी में युवाओं को शारीरिक के साथ मानसिक तौर पर भी प्रक्षिशित किया जाता है.
आज 16 बंगाल बटालियन के एनसीसी कैडेट सेना में जाकर देश की सेवा कर रहे है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष सिलीगुड़ी कॉमर्स कॉलेज का द्वितीय वर्ष का छात्र गुलशन कुमार सिंह 27 जनवरी को दिल्ली कैंट में आयोजित होने वाले पीएम परेड रैली की अगुवाई करेगा. जो सिलीगुड़ी वासियों के लिए गर्व की बात है.
श्री शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 16 बंगाल बटालियन एनसीसी की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. शनिवार सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन से कार्यक्रम की शुरूआत होगी. जिसके बाद एनसीसी, रेडक्रॉस तथा अन्य संगठनों को द्वारा परेड पेश किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिलीगुड़ी के एसडीओ उपस्थित रहेंगे.
जिसके बाद एनसीसी कैडेट द्वारा कॉलेज परिसर में सर्जिकल स्ट्राइक के तर्ज पर बैटल ड्रिल पेश किया जायेगा. कॉलेज के कंपनी इंचार्ज एसयूओ विवेक शर्मा, कॉमर्स कॉलेज के शतद्रु शर्मा तथा महिला कॉलेज की सुतापा दास आदि 26 जनवरी परेड की तैयारी में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version