कांग्रेस के पंचायत सदस्य तृणमूल में हुए शामिल

सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा की अठारहखाई ग्राम पंचायत के कांग्रेस सदस्य समीरन घोष ने रविवार तृणमूल का दामन थाम लिया. माटीगाड़ा ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष दुर्लभ चक्रवर्ती की अगुवाई में कांग्रेस पंचायत सदस्य समीरन घोष सहित कई कांग्रेस समर्थकों ने तृणमूल का दामन थामा है. रविवार की सुबह दुर्लभ चक्रवर्ती इन सभी को लेकर राज्य के पर्यटन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2018 1:41 AM
सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा की अठारहखाई ग्राम पंचायत के कांग्रेस सदस्य समीरन घोष ने रविवार तृणमूल का दामन थाम लिया. माटीगाड़ा ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष दुर्लभ चक्रवर्ती की अगुवाई में कांग्रेस पंचायत सदस्य समीरन घोष सहित कई कांग्रेस समर्थकों ने तृणमूल का दामन थामा है.
रविवार की सुबह दुर्लभ चक्रवर्ती इन सभी को लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री सह दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष गौतम देव के घर पहुंचे. गौतम देव ने समीरन घोष सहित अन्य कांग्रेस समर्थकों को तृणमूल का झंडा थमाकर पार्टी में स्वागत किया.
समीरन घोष के तृणमूल में शामिल होने से ग्राम पंचायत पर कब्जा करने में तृणमूल के सामने अब कोई बाधा नहीं रही. मंत्री गौतम देव ने बताया कि बस समय का इंतजार है. अठारहखाई ग्राम पंचायत पर तृणमूल का कब्जा जल्द होगा. वहीं समीरन घोष ने बताया कि कांग्रेस में रहकर विकास कार्य करना संभव नहीं हो पा रहा था, इसीलिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास कार्य गति से प्रेरित होकर तृणमूल का दामन थामा है.
दूसरी तरफ, जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत सिलीगुड़ी से सटे राजगंज की शिकारपुर ग्राम पंचायत के निर्वाचित निर्दलीय तपन राय ने भाजपा का दामन थाम लिया. रविवार को बेलाकोवा धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य तपन राय भाजपा में शामिल हो गये.
इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष देवाशीष चक्रवर्ती, अल्पसंख्यक सेल के मकबूल मिंया, देवाशीष दे व अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष देवाशीष चक्रवर्ती ने भाजपा का झंडा थमाकर तपन राय का पार्टी में स्वागत किया. भाजपा में शामिल होने के बाद तपन राय ने बताया कि नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कार्यों से प्रेरित होकर वे भाजपा में शामिल हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version