स्पीड ब्रेकरों को किया जाने लगा सफेद पेंट

रात में ब्रेकर नहीं दिखने से हो रहे थे हादसे वाहन चालकों व स्थानीय लोगों ने जताया संतोष मयनागुड़ी : प्रभात खबर में गत चार जनवरी को प्रकाशित एक खबर के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है. इस खबर में बताया गया था कि हादसे रोकने के लिए बनाये गये स्पीड ब्रेकर ही हादसों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 15, 2018 9:19 AM
रात में ब्रेकर नहीं दिखने से हो रहे थे हादसे
वाहन चालकों व स्थानीय लोगों ने जताया संतोष
मयनागुड़ी : प्रभात खबर में गत चार जनवरी को प्रकाशित एक खबर के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है. इस खबर में बताया गया था कि हादसे रोकने के लिए बनाये गये स्पीड ब्रेकर ही हादसों की वजह बन रहे हैं. रात में ब्रेकर नजर नहीं आते और लोग खासकर दोपहिया चालकों दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं.
अब पुलिस ने इन स्पीड ब्रेकरों पर सफेद पेंट करवाना शुरू किया है, ताकि रात में ये नजर आ सकें. रविवार को युद्धस्तर पर यह काम शुरू किया गया है. मयनागुड़ी थाने के ट्रैफि ओसी फजरूल हक ने बताया कि सभी स्पीड ब्रेकरों को सफेद रंग से रंगा जायेगा. इसके अलावा स्पीड ब्रेकर से पहले सड़क किनारे चेतावनी बोर्ड भी लगाया जायेगा. मयनागुड़ी मैक्सी टैक्सी ओनर्स एसोसिएशन के सचिव स्वपन गोप ने इसके लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि इससे हादसों में कमी आने की उम्मीद है
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग समेत मयनागुड़ी की विभिन्न सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस ने कई जगह स्पीड ब्रेकर बनाये हैं. इनका निर्माण गाड़ियों की गति कम करके दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए किया गया था. लेकिन नतीजा उलटा हो रहा था. स्पीड ब्रेकर खुद हादसे का कारण बन गये थे. इसे लेकर कई परिवहन संगठनों ने आवाज उठायी थी. पुलिस प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाये जाने का आश्वासन दिया था.
सूत्रों के मुताबिक, मयनागुड़ी से मालबाजार जानेवाली 31 नंबर राष्ट्रीय सड़क पर दोमहनी मोड़, मयनागुड़ी-धूपगुड़ी राष्ट्रीय सड़क पर बीडीओ ऑफिस मोड़, मयनागुड़ी-जलपाईगुड़ी सड़क पर असम मोड़ के पास स्पीड ब्रेकर बनाये गये हैं. इसके अलावा अन्य छोटी सड़कों पर भी कई जगह स्पीड ब्रेकर बनाये गये हैं. पेंट और चेतावनी बोर्ड नहीं होने की वजह से आये दिन स्पीड ब्रेकर की जगहों पर हादसे हो रहे थे.

Next Article

Exit mobile version