क्रामाकपा राजनीतिक रोटी चाहती है सेंकना: युवा मोर्चा

दार्जिलिंग. मोर्चा की युवा संगठन गोरखा जन मुक्ति युवा मोर्चा ने कहा है कि क्रामाकपा को पर्यटन उत्सव की बात करना छोड़ देनी चाहिए. युवा मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता अरूण छेत्री ने कहा कि क्रामाकपा पर्यटन उत्सव के बहाने अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती है. जीटीए ने राज्य सरकार के सहयोग से तीस्ता रंगीत पर्यटन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2017 9:52 AM
दार्जिलिंग. मोर्चा की युवा संगठन गोरखा जन मुक्ति युवा मोर्चा ने कहा है कि क्रामाकपा को पर्यटन उत्सव की बात करना छोड़ देनी चाहिए. युवा मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता अरूण छेत्री ने कहा कि क्रामाकपा पर्यटन उत्सव के बहाने अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती है. जीटीए ने राज्य सरकार के सहयोग से तीस्ता रंगीत पर्यटन उत्सव मनाने की घोषणा की है. लेकिन क्रामाकपा पर्यटन उत्सव में खर्च होने वाले पैसे को चाय बागान श्रमिकों के कल्याण के लिए खर्च करने की बात कह रही है.

इसी को लेकर आज सोमवार को युवा मोर्चा के केन्द्रीय प्रवक्ता अरूण छेत्री ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि क्रामाकपा पर्यटन उत्सव के बहाने अपनी राजनीति रोटी सेंकना चाहता है, जो उसे बंद करना होगा. उन्होंने गोरामुमो को भी अपने लपेटे में लेते हुये कहा कि गोरामुमो ने हिल डेवलपमेन्ट कमेटी को स्वीकार करके अपने राजनैतिक मुद्दे को हमेशा के लिए समाप्त करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है.

छठी अनुसूची को लेकर गोरामुमो के अन्दर ही स्पष्ट नीति नहीं है.श्री छेत्री ने कहा कि गोरामुमो प्रवक्ता छठी अनुसूची के प्रस्ताव में फेरबदल कर पेश करने की बात कह रहे हैं. गोजमुमो ने 2007 में ही छठी अनुसूची का विरोध किया था और आज 12 साल के बाद गोरामुमो को छठी अनुसूची में खोट दिखाई देने लगी है.

Next Article

Exit mobile version