लोकतंत्र की रक्षा बिना तरक्की संभव नहीं : जस्टिस गांगुली

सिलीगुड़ी: रविवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाकक्ष में लोकतंत्र बचाओ विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का शुभारंभ सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली, बंगाल विधानसभा के विरोधी दल के नेता अब्दुल मन्नान व सिलीगुड़ी के विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य ने संयुक्त रूप से किया. सेमिनार के दौरान प्रधान वक्ता के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2017 9:46 AM

सिलीगुड़ी: रविवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाकक्ष में लोकतंत्र बचाओ विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का शुभारंभ सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली, बंगाल विधानसभा के विरोधी दल के नेता अब्दुल मन्नान व सिलीगुड़ी के विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य ने संयुक्त रूप से किया.

सेमिनार के दौरान प्रधान वक्ता के तौर पर अशोक गांगूली ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में ही लोकतंत्र के हनन पर गहरी चिंता जतायी.

जस्टिस गांगुली ने कहा कि देश की वर्तमान राजनीति में लोकतंत्र पर गहरा खतरा मंडरा रहा है. जब तक लोकतंत्र की रक्षा नहीं होगी, देश की तरक्की संभव नहीं. साथ ही उन्होंने लोकतंत्र को बचाने के लिए कई प्रस्ताव सभी के सामने रखे और अपना अनुभव सभी के साथ साझा किया. सेमिनार को संबोधित करते हुए अब्दुल मन्नान, अशोक भट्टाचार्य व अन्य प्रमुख वक्ताओं ने भी लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी से आगे आने और एक साथ मुहिम छेड़ने की गुजारिश की. इस मौके पर सेमिनार आयोजक ‘सेव डेमोक्रेसी’ से जुड़े पदाधिकारी, बुद्धिजीवी, कानूनविद्, राजनेता व सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version