ममता बनर्जी के साथ 29 अगस्त को बातचीत में शामिल होगा जीजेएम

दार्जिलिंग : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने आज कहा कि राज्य सरकार की ओर से बातचीत के लिए अधिकारिकरूप से आमंत्रण मिलने के बाद पार्टी 29 अगस्त को होने वाली बैठक में शामिल होगी. जीजेएम के विधायक और वरिष्ठ नेता अमर सिंह राय ने ‘पीटीआइ-भाषा ‘ को बताया, ‘ ‘हमें कल रात आमंत्रण मिला ऐसे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 26, 2017 3:13 PM

दार्जिलिंग : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने आज कहा कि राज्य सरकार की ओर से बातचीत के लिए अधिकारिकरूप से आमंत्रण मिलने के बाद पार्टी 29 अगस्त को होने वाली बैठक में शामिल होगी. जीजेएम के विधायक और वरिष्ठ नेता अमर सिंह राय ने ‘पीटीआइ-भाषा ‘ को बताया, ‘ ‘हमें कल रात आमंत्रण मिला ऐसे में यह निर्णय लिया गया कि जीजेएम बैठक में शामिल होगी. जीजेएम के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बातचीत में शामिल होंगे अभी यह तय नहीं किया गया है कि प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा कौन होगा.’ ‘पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर यहां अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज 73वां दिन है.

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ ‘हमने जीजेएम सहित विभिन्न पार्टियों को पत्र लिख कर बातचीत में शामिल होने को कहा है. जेएपी, जीएनएलएफ, एबीजीएल जैसी अन्य पार्टियों को भी बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है. ‘ ‘ जीजेएम ने वार्ता में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की थी. हालांकि उन्होंने पूर्व में शर्त रखी थी कि उन्हें आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया जाना चाहिए.

दो महीने से ज्यादा समय से चल रही अशांति के बाद स्थिति बहाल करने के लिए बातचीत का आग्रह किये जाने वाले एक पत्र के जवाब में राज्य सरकार ने 29 अगस्त को वार्ता की तारीख निर्धारित की है. जीजेएम के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘ ‘जैसा कि हमें आमंत्रित किया गया है, बातचीत में शामिल होने में कोई नुकसान नहीं है. ‘ ‘ जीजेएम ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल सरकार को एक पत्र लिख कर दार्जिलिंग में चल रहे हालात का समाधान करने के लिए 29 अगस्त की बातचीत में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी. जीजेएम नेता बिनय तमांग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में कहा था, ‘ ‘एक अलग गोरखालैंड निर्माण के अलावा …हमारी दुर्दशा के साथ कोई अन्य विकल्प या संशोधित कदम न्याय नहीं कर सकता है. ‘ ‘

Next Article

Exit mobile version