संदेशखाली के टेप ने भाजपा की साजिश को किया बेनकाब : अभिषेक

उत्तर 24 परगना की बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल प्रत्याशी हाजी नुरुल इस्लाम के समर्थन में रविवार को बादुरिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

By Prabhat Khabar Print | May 27, 2024 12:41 AM

बशीरहाट

उत्तर 24 परगना की बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल प्रत्याशी हाजी नुरुल इस्लाम के समर्थन में रविवार को बादुरिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा : संदेशखाली के टेप से भाजपा की साजिश बेनकाब हो चुकी है. मेरा मानना है कि बशीरहाट का परिणाम चार जून की बजाय पहले ही आ चुका है. संदेशखाली के विस्फोटक टेप ने साबित कर दिया है कि कैसे भाजपा ने इस भयावह साजिश को अंजाम दिया और उनके एक नेता ने कैमरे पर स्वीकार किया कि कैसे भाजपा नेताओं ने फर्जी दुष्कर्म के मामले दर्ज करने के लिए प्रत्येक महिला को 2000 रुपये दिये. उन्होंने कहा कि महिलाओं की अस्मत बेचने के लिए संदेशखाली की जनता भाजपा को ऐसा सबक सिखायेगी कि अगले 10 साल तक संदेशखाली में प्रवेश नहीं कर पायेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह यहां आ रहे हैं और उपदेश दे रहे हैं कि 35 सीटें दीजिये और हम दीदी की चुनी हुई सरकार को हटा देंगे, वास्तव में ये लोग विकास, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, शिक्षा के नाम पर वोट नहीं मांग रहे हैं, बल्कि ये लोग लक्खी भंडार को खत्म करना चाहते हैं और एक साजिश की तरह संदेशखाली की साजिश रचते रहना चाहते हैं.

अभिषेक बनर्जी ने कहा : मुझे यकीन है कि आप गंगाधर कयाल और रेखा पात्रा के वीडियो देखे होंगे. रेखा पात्रा ने अपने वीडियो में दावा किया कि जो लोग राष्ट्रपति से मिलने गये थे, वे सभी यादृच्छिक लोग थे, जिन्होंने फर्जी दावे किये. उन्होंने कहा कि कयाल ने कहा कि कोई दुष्कर्म नहीं हुआ, बल्कि शुभेंदु अधिकारी और अन्य भाजपा नेताओं के निर्देश पर उसने प्रति महिला 2000 रुपये का भुगतान किया और फर्जी दुष्कर्म के मामले दर्ज करने के लिए उनसे कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराये. उन्होंने कहा कि वह अपनी माताओं-बहनों से आग्रह करेंगे कि इन लोगों को करारा जवाब दें. अभी तक भाजपा ने इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वह इस मंच से रेखा पात्रा को चुनौती देते हैं. उन्होंने कहा कि वह उनसे (रेखा) कहना चाहते हैं कि वह अपनी पार्टी के किसी भी नेता से बशीरहाट और बादुरिया के लोगों के लिए किये गये कार्यों के लिए 10 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए कहें और वह (अभिषेक बनर्जी) तृणमूल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाश डालते हुए अपनी प्रस्तुति देंगे. आप तारीख, समय और स्थान तय कर लें और आम लोगों के सामने भाजपा को बेनकाब कर देंगे और 10-0 (गोल) से हरा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version