दासपुर : भाजपा नेता की कार से मिला 24 लाख कैश

पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर थाना के खुकुड़दह इलाके में चुनाव के एक दिन पहले यानी शुक्रवार को पुलिस की नाका चेकिंग में एक भाजपा नेता की कार से 24 लाख रुपये बरामद किये गये.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 1:05 AM

दासपुर के खुकुड़दह का मामला, पुलिस कर रही जांच प्रतिनिधि, खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर थाना के खुकुड़दह इलाके में चुनाव के एक दिन पहले यानी शुक्रवार को पुलिस की नाका चेकिंग में एक भाजपा नेता की कार से 24 लाख रुपये बरामद किये गये. कार दासपुर के भाजपा नेता प्रशांत बेरा की है.मालूम हो कि पुलिस को मुखबिर से गुप्त जानकारी मिली थी कि एक लाल रंग की कार पूर्व मेदिनीपुर के मेचेदा की ओर आ रही है और उसमें भारी मात्रा में नकदी है. जानकारी के बाद पुलिस ने खुकुड़दह इलाके में नाका चेकिंग अभियान चलाया और लाल रंग की एक कार रोककर उसकी तलाशी लेने पर एक बैग से 24 लाख रुपये नगद बरामद किये गये. बरामद रुपयों का हिसाब नहीं देने पर पुलिस ने रुपये जब्त कर लिये हैं. साथ ही वाहन में बैठे व्यक्ति को कहा गया कि वह अपने पैसे का हिसाब-किताब देकर संतुष्ट करे, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि शनिवार को मेदिनीपुर और घाटाल में मतदान है और ठीक एक दिन पहले भाजपा नेता के वाहन से 24 लाख रुपये बरामद होने से भाजपा खेमे में हलचल मच गयी है. वहीं, तृणमूल का आरोप है कि हार के डर से मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट देने के लिए रुपये बांटने की भाजपा की योजना थी. वहीं, घाटाल भाजपा की ओर से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version