बंगाल में रिकवरी रेट पहुंचा 65 फीसदी, एक दिन में 2,112 लोग हुए संक्रमित

Coronavirus in Jharkhand : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. नित नये क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित (Coronavirus infected) सामने आते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी रेट एक बार फिर बढ़ कर 65.62 फीसदी पर पहुंच चुका है. इससे पहले जून महीने में रिकवरी रेट 65 फीसदी तक पहुंच गया था. हालांकि, इसके बाद लगातार बढ़ते मामलों के कारण रिकवरी रेट गिर कर 58 फीसदी पर पहुंच चुका था. अब एक बार फिर इसमें सुधार देखी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2020 10:36 PM

Coronavirus in Jharkhand : कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. नित नये क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित (Coronavirus infected) सामने आते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी रेट एक बार फिर बढ़ कर 65.62 फीसदी पर पहुंच चुका है. इससे पहले जून महीने में रिकवरी रेट 65 फीसदी तक पहुंच गया था. हालांकि, इसके बाद लगातार बढ़ते मामलों के कारण रिकवरी रेट गिर कर 58 फीसदी पर पहुंच चुका था. अब एक बार फिर इसमें सुधार देखी जा रही है.

सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग (State health department) की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 2,112 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 39 लोगों की मौत हुई है. ज्ञात हो कि रविवार को सर्वाधिक 16,045 नमूने जांचे गये थे. उनमें से 2341 लोग संक्रमित पाये गये हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 40 लोगों की मौत हुई है.

Also Read: चित्तरंजन कस्तूरबा गांधी अस्पताल में 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव, स्वस्थ हुए व्यक्ति भी निकला संक्रमित

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पहली बार सोमवार को सबसे अधिक 17,005 नमूने जांचे गये हैं. वहीं अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 60,830 हो गयी है, जबकि अब तक 1,411 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. अब 19,502 सक्रिय मरीज है, जिनकी चिकित्सा चल रही है. इसी के साथ एक दिन में 2,166 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. अब तक 39,917 लोग कोरोना को हरा चुके हैं.

वहीं, संक्रमण की दर 7.29 से बढ़ कर 7.40 फीसदी हो चुकी है. उधर, कोरोना के मामले में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता प्रथम स्थान पर ही बना हुआ है. वहीं, 24 घंटे में उत्तर 24 परगना जिले में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है. कोलकाता में एक दिन में 552 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. दूसरे स्थान पर उत्तर 24 परगना जिला है. जिले में पिछले 24 घंटे में 493 लोग संक्रमित हुए हैं एवं 14 लोगों की मौत हुई है.

कहां कितने लोगों की हुई मौत

पिछले 24 घंटे में कोलकाता और उत्तर 24 परगना के अलावा दक्षिण 24 परगना में 2, हुगली में 3, हावड़ा में 2, पूर्व एवं पश्चिम मेदिनीपुर में 1-1, बीरभूम में 2, मालदा में 1, जलपाईगुड़ी में 1 एवं दार्जिलिंग में 2 लोगों की मौत हुई है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version