दो युवकों ने पीएम को मदर्स डे पर उपहार में दी तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चुचुड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान दो युवकों ने उन्हें तस्वीर भेंट की

By Prabhat Khabar | May 12, 2024 11:24 PM

हुगली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चुचुड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान दो युवकों ने उन्हें तस्वीर भेंट की, जिसमें पीएम के साथ उनकी दिवंगत मां हीराबेन हैं. यह उपहार लेने के बाद प्रधानमंत्री ने युवकों के प्रति कृतज्ञता जतायी. उन्होंने कहा कि दो सज्जन व्यक्तियों ने बड़े प्रेम से यह तस्वीर बनायी है, वह भी मेरी मां की. मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा. सभा मंच से ही पीएम मोदी ने तस्वीर संग्रह करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया और तस्वीर के पीछे युवकों के नाम व पता भी लिखने को कहा. प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिमी देशों में आज के दिन मातृ दिवस मनाया जाता है. लेकिन भारत में तो लोग हर रोज अपनी मां की पूजा करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version