कोलकाता के न्यूरोसाइंस अस्पताल में वार्ड से निकल के टेरिस पर बैठा मरीज, काफी मशक्कत के बाद उतरा नीचे

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस अस्पताल में एक मरीज वार्ड से बाहर निकलकर ऊंचाई वाले टेरिस पर बैठ गया. उसे नीचे उतारने की कोशिश जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2022 2:45 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस अस्पताल में एक मरीज वार्ड से बाहर निकलकर ऊंचाई वाले टेरिस पर बैठ गया. उसे नीचे उतारने की कोशिश जारी है. हालांकि, अभी तक उसने कोई बातचीत नहीं की है. मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने उसे नीचे उतारने में कामयाबी हासिल की. बताया जा रहा है कि वह कुछ बोल नहीं रहा था और न ही अपने पास किसी वर्दीवाले को आने दे रहा था.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस अस्पताल में एक मरीज वार्ड से बाहर निकलकर ऊंचाई वाले टेरिस पर बैठ गया. मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने उसे नीचे उतारने में कामयाबी हासिल कर ली है.

Also Read: Maharashtra Political Crisis : कांग्रेस हो या NCP, दोनों ही शिवसेना को खत्म करने की कर रहे हैं कोशिश

कोलकाता में दमकल विभाग के अधिकारी शुभंकर घोष ने मीडिया को बताया कि वह कुछ नहीं कह रहा था कि वह वहाँ क्यों बैठा है, लेकिन वर्दी में लोगों को अपने पास नहीं आने दे रहा था. उन्होंने कहा कि हमने कई गद्दे और जाल नीचे बिछाए थे, उसका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version