अब घंटा भर पहले ही छूटेगी हावड़ा-रांची वंदे भारत

िपछले वर्ष 24 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया था

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 1:15 AM

कोलकाता. िपछले वर्ष 24 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया था. यह ट्रेन रांची स्टेशन से सुबह 5.15 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचती है और अपराह्न 3.45 बजे हावड़ा से रांची के लिए रवाना होती है. हालांकि रेलवे ने अब इसके समय में परिवर्तन किया है. मिली जानकारी के अनुसार, 20897 हावड़ा-रांची वदे भारत एक्सप्रेस अब हावड़ा स्टेशन से एक घंटा 10 मिनट पहले, अपराह्न 2.35 बजे ही रवाना होगी. अब यह ट्रेन रात 10.50 बजे के बजाय रात 10 बजे ही रांची स्टेशन पहुंच जायेगी. रांची के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, इसे 10 जून से लागू किया जायेगा. हावड़ा के बाद यह ट्रेन खड़गपुर स्टेशन पर शाम 4.08 बजे, टाटानगर स्टेशन पर शाम 5.45 बजे, चांडिल स्टेशन पर शाम 6.40 बजे, पुरुलिया स्टेशन पर रात 7.23 बजे, कोटशिला स्टेशन पर रात 8.04 बजे, मुरी स्टेशन पर रात 8.25 बजे और गंतव्य स्टेशन रांची में रात 10.00 बजे पहुंचेगी. हालांकि रांची से रवाना होने वाली रांची-हावड़ा एक्सप्रेस के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.रांची-हावड़ा वंदे भारत के लिए तय समय सारिणी रांची-सुबह 05.15 बजे मुरी-सुबह 6.15 बजे कोटशिला-सुबह 6.39 बजे पुरुलिया-सुबह 7.15 बजे चांडिल-सुबह 7.56 बजे टाटानगर-सुबह 8.40 बजे खड़गपुर-सुबह 10.30 बजे हावड़ा-दोपहर 12.20 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version