Narendra Modi : चौथे चरण के प्रचार के लिए पीएम मोदी आज रात पहुंचेंगे बंगाल, कल कृष्णानगर व बाेलपुर में जनसभा

Narendra Modi : भाजपा सूत्रों ने बताया कि मोदी का शुक्रवार को कृष्णानगर, बर्धमान पूर्व और बोलपुर लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

By Shinki Singh | May 2, 2024 6:29 PM

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) बृहस्पतिवार से पश्चिम बंगाल के दो-दिवसीय दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह कई चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री गुरुवार शाम को कोलकाता पहुंचेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. भाजपा सूत्रों ने बताया कि मोदी का शुक्रवार को कृष्णानगर, बर्धमान पूर्व और बोलपुर लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

कोलकाता में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

भाजपा सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर काेलकाता में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कोलकाता लौटने के लिए अपने गृह राज्य केरल की अपनी निजी यात्रा को बीच में ही छोड़ दिया. इस बीच, कोलकाता यातायात पुलिस ने प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर शहर के कुछ हिस्सों पर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने का फैसला किया है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी बोलीं, पीएम मोदी कल यहां फिर ‘झूठ’ बोलने आ रहे, कोई भी उनकी बातों पर न करे भरोसा

ममता बनर्जी बोलीं, पीएम मोदी कल यहां फिर ‘झूठ’ बोलने आ रहे

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी गंतवा में बर्दवान पूर्व की तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी डॉक्टर शर्मिला सरकार के समर्थन में सभा के दौरान कहा कि हमारे यहां 42 सीट है और सात चरण में चुनाव हो रहा है. केरल कर्नाटक में भी चुनाव हो गया. जितना गुस्सा है वह सिर्फ पश्चिम बंगाल से भाजपा को है. भाजपा बंगाल से बदला ले रही है. बंगाल के प्रति पीएम मोदी और भाजपा को बहुत गुस्सा है. ममता बनर्जी बोलीं, पीएम मोदी कल यहां फिर ‘झूठ’ बोलने आ रहे, कोई भी उनकी बातों पर भरोसा न करे .

ममता बनर्जी पर अमित मालवीय की टिप्पणी को चंद्रिमा ने बताया टार्गेटेड अटैक, कोलकाता में दर्ज कराई प्राथमिकी

Next Article

Exit mobile version