Narendra Modi : दो दिवसीय दौरे पर कल बंगाल आयेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के हुगली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. कृष्णानगर में15,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

By Shinki Singh | February 29, 2024 6:21 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च यानी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर बंगाल आ रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार सुबह नयी दिल्ली से बंगाल के लिए रवाना होंगे और यहां दुर्गापुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. दुर्गापुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम मोदी पहले पड़ोसी राज्य झारखंड के दौरे पर जायेंगे और वहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधे आरामबाग पहुंचेंगे. बताया गया है कि पीएम मोदी शुक्रवार को आरामबाग में सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात राजभवन में गुजारेंगे

बताया गया है कि आरामबाग में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महानगर आयेंगे और एक मार्च की रात राजभवन में गुजारेंगे. अपने बंगाल दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी नदिया जिले के कृष्णानगर में रहेंगे. बताया गया है कि पीएम मोदी कृष्णानगर में पहले सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे और जनसभा काे सम्बोधित करेंगे.

भूमि पूजन के साय शुरू हुईं पीएम के आगमन की तैयारियां

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री बंगाल आ रहे है. प्रधानमंत्री दो मार्च को नदिया जिले ने के दौरे पर रहेंगे, जिला के नेताओं ने बुधवार को भूमि पूजन के साथ प्रधानमन्त्री के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी है. कृष्णानगर, नदिया जिला के दो लोकसभा क्षेत्रों में से एक है, इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री का लोक सभा चुनाव की घोषणा से पहले आना कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और पार्टी को मजबूत करने के लिए है.

संदेशखाली हिंसा पर ममता बनर्जी के बाद अभिषेक बनर्जी ने भी तोड़ी चुप्पी, कहा- शेख शाहजहां को नहीं बचा रही टीएमसी

आठ मार्च को बारासात में करेंगे सभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ मार्च को महिला दिवस के अवसर पर बारासात में एक जनसभा को संबोधित कर सकते है. ऐसी अटकले हैं कि पीएम मोदी उत्तर 24 परगना मुख्यालय बारासात की अपनी यात्रा के दौरान संदेशखाली की कुछ महिला शिकायतकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.

कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के हुगली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.अगले दिन शनिवार को प्रधानमंत्री लगभग 10:30 बजे पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णानगर पहुंचेंगे, जहां वे 15,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे़.

जामताड़ा ट्रेन हादसे में 2 लोगों की मौत पर बोले झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन- कमेटी कर रही जांच, ममता बनर्जी ने शोक जताया

Next Article

Exit mobile version