हावड़ा मैदान से सॉल्टलेक सेक्टर-5 तक दिसंबर 2025 तक चलने लगेगी मेट्रो
मेरा प्रयास होगा कि अगले वर्ष दिसंबर तक हावड़ा मैदान से साल्टलेक सेक्टर फाइव तक ईस्ट-वेस्ट परियोजना के 16 किलोमीटर में मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाये. ये बातें कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नये मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) अनुज मित्तल ने कहीं.
केएमआरसीएल के एमडी अनुज मित्तल ने पदभार संभालने के बाद कई परियोजनाओं का किया निरीक्षण
संवाददाता, कोलकाता
वैसे तो आम जनता की जुड़ी सभी परियोजनाएं महत्वपूर्ण हैं. लेकिन मेरा प्रयास होगा कि अगले वर्ष दिसंबर तक हावड़ा मैदान से साल्टलेक सेक्टर फाइव तक ईस्ट-वेस्ट परियोजना के 16 किलोमीटर में मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाये. ये बातें कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नये मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) अनुज मित्तल ने कहीं.
उल्लेखनीय है कि देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो रेलवे ईस्ट-वेस्ट मेट्रो वर्तमान में हावड़ा मैदान से एसप्लेनेड (4.8 किमी.) तक और सियालदह से साल्टलेक सेक्टर फाइव (9.4 किमी.) तक दो पार्ट में मेट्रो परिचालन हो रहा है. हालांकि एस्प्लेनेड से सियालदह तक (2.5 किमी.) के मध्य सुरंग में अभी-भी काम चल रहा है. श्री मित्तल कहते हैं कि हमें उम्मीद है कि अगले वर्ष दिसंबर तक कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि 1990 बैच के आइआरएस अधिकारी अनुज मित्तल को कोलकाता मेट्रो रेलवे का नया प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर के साथ ही कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का मैनेजिंग डायरेक्टर भी बनाया गया है. उन्होंने पांच अगस्त को अपना पदभार ग्रहण किया है. श्री मित्तल ने आइआइटी रूड़की से बीटेक और आइआइटी दिल्ली से एमटेक डिग्री हासिल की है. श्री मित्तल को भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनो में कार्य करने का अनुभव रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
