Photos : मलेशिया के ट्विन टावर की झलक दिखेगी आसनसोल के पूजा पंडाल में

प्रत्येक दिन 15 से 20 कारीगर युद्धस्तर पर कार्य करके पूजा पंडाल को तैयार करने में जुट गये है.यह पंडाल पूरा चमकदार फाइबर से बनाया जा रहा है और देखने में काफी सुंदर लग रहा है. धेमोन कोलवरी का पूजा पूरे शिल्पाचंल में काफी मशहूर है.

By Shinki Singh | September 27, 2023 4:28 PM
undefined
Photos : मलेशिया के ट्विन टावर की झलक दिखेगी आसनसोल के पूजा पंडाल में 8

आसानसोल, राम कुमार : पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है. प्रत्येक पूजा कमेटी अपने पूजा पंडालों को सबसे सुंदर तरीकें से तैयार करने का प्रयास करती है.दुर्गापूजा में महज कुछ दिन ही रह गया है. ऐसे में तैयारियां जोर शोर से शुरु हो गई है.आसनसोल के दक्षिण थाना अंतर्गत धेमोन कोलवरी दुर्गा पूजा कमेटी की और से मलेशिया के ट्विन टावर को दिखाने का प्रयास किया गया है.

Photos : मलेशिया के ट्विन टावर की झलक दिखेगी आसनसोल के पूजा पंडाल में 9

110 फुट की ऊंचाई का ट्विन टावर तैयार किया जा रहा है.इस पंडाल को तैयार करने में लगभग 18 लाख रुपया खर्च किये जाएंगा. इस पंडाल को बनाने के लिए कारीगर वर्दवान जिले के कटवा से आए हैं .

Photos : मलेशिया के ट्विन टावर की झलक दिखेगी आसनसोल के पूजा पंडाल में 10

पूजा कमेटी के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद सिंह ने बताया कि यह दुर्गा पूजा 55 वर्ष पुराना है इस पूजा में किसी से चंदा हम लोग नहीं लेते हैं. हमारे धेमोन कोलवरी कं 650 ईसीएल कार्मी एक दिन का वेतन पूजा में चंदा के तौर पर देते है.

Photos : मलेशिया के ट्विन टावर की झलक दिखेगी आसनसोल के पूजा पंडाल में 11

यह पंडाल 2 महीने से तैयार किया जा रहा है. प्रत्येक दिन 15 से 20 कारीगर युद्धस्तर पर कार्य करके पूजा पंडाल को तैयार करने में जुट गये है.यह पंडाल पूरा चमकदार फाइबर से बनाया जा रहा है और देखने में काफी सुंदर लग रहा है. धेमोन कोलवरी का पूजा पूरे शिल्पाचंल में काफी मशहूर है.

Photos : मलेशिया के ट्विन टावर की झलक दिखेगी आसनसोल के पूजा पंडाल में 12

विशेष तौर पर लाइटिंग के मामले में कई पुरस्कार अपने नाम कर चुका है यह पूजा पंडाल. इस बार बहुत ही आधुनिक प्रकार की एलइडी लाइट की व्यवस्था की गई है. सभी लाइट चंदननगर से मंगाया जा रहा है. इस बार लाइट में कुछ अलग सी झांकी देखने को मिलेगी.

Photos : मलेशिया के ट्विन टावर की झलक दिखेगी आसनसोल के पूजा पंडाल में 13

बच्चों के लिये मनोरंजन की विशेष व्यवस्था की गई है. मिकी माउस, भगवान के तस्वीर, चंद्रयान 3 जैसा लाइट लगाया जाएगा. लाइट पर लगभग 4 लाख रुपये खर्च किया जा रहा है. 10 दिनों के मेले का भी आयोजन किया गया है.

Photos : मलेशिया के ट्विन टावर की झलक दिखेगी आसनसोल के पूजा पंडाल में 14

इस पूजा कमेटी में प्रेसिडेंट आरन तिवारी, वर्किंग प्रेसिडेंट रोहित नोनिया, अस्सिटेंट सेक्रटरी भीम प्रसाद नोनिया, रणधीर मोची, असिस्टेंट सेक्रेटरी सुभाष चंद्र तिवारी, वाइस प्रेसिडेंट जॉइंट जनरल सेक्रेटरी मनोज नोनिया शामिल है.

Next Article

Exit mobile version