कोलकाता तो लंदन नहीं बना, चोपड़ा को तालिबान बना दिया : सुकांत

चोपड़ा में युगल प्रेमी की बेरहमी से पिटाई के मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:17 PM

नदिया. चोपड़ा में युगल प्रेमी की बेरहमी से पिटाई के मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोलकाता को लंदन तो नहीं बना सकीं, लेकिन चोपड़ा को तालिबान बना दिया है. उन्होंने कहा कि चोपड़ा की घटना ने कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है. महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है. जिस तरह से सामूहिक पिटाई हो रही है, तालिबान जैसा शासन दिख रहा है. राणाघाट दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव के लिए वह प्रचार करने पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है