2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी : कांग्रेस और भाजपा विहीन मोर्चा बनाने में जुटीं ममता बनर्जी, आज पटनायक से मुलाकात

ओडिशा दौरे पर पहुंची बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मलेंगी. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ममता दीदी की मोर्चाबंदी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2023 3:42 PM

कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. फिलहाल, ममता दीदी ओडिशा दौरे पर हैं. अपने तीन दिवसीय ओडिशा दौरे के बीच ममता दीदी आज ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगीं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

दोनों सीएम भाजपा शाषित केंद्र के विरोधी

दरअसल, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और नवीन पटनायक की बीजेडी यानी बीजू जनता दल, दोनों ही भाजपा विरोधी माने जाते हैं. ममता बनर्जी आए दिन भाजपा शासित केंद्र के खिलाफ बोलती हैं. हालांकि, नवीन पटनायक की बीजेडी ने अब तक खुलकर केंद्र की भाजपा सरकार का विरोध नहीं किया. भाजपा विरोधी दो बड़े नेताओं की मुलाकात को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है.

केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ी रणनीति

सत्ता के गलियारे में चर्चा है कि ममता बनर्जी भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ी रणनीति बना रही हैं. इधर, तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने भी यह जानकारी दी है कि दोनों मुख्यमंत्री चुनावी रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं. ममता बनर्जी लगातार अलग-अलग राज्यों के दौरे पर हैं और बड़े-बड़े नेताओं से मुलाकात कर रही हैं. इसे भाजपा के खिलाफ एक मोर्चाबंदी के रूप में भी देखा जा रहा है.

Also Read: बंगाल के लोगों को अब पुरी में ठहरने के लिए नहीं होगी परेशानी, ममता बनर्जी ने किया जमीन का चयन
क्या है ममता दीदी की मंशा

पिछले साल भी ममता बनर्जी दिल्ली गयीं थीं, जहां उन्होंने कांग्रेस की सोनिया गांधी के साथ-साथ अन्य कई दलों के नेताओं के साथ मुलाकात की थी. अब ममता दीदी ने कांग्रेस से दूरी बना ली है. कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी इस कोशिश में हैं कि भाजपा और कांग्रेस के अलावा भी एक ऐसा दल हो, जो देश का नेतृत्व संभाल सके. इस तरह लोकसभा चुनाव 2024 से पहले टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी एक ताकतवर नेता के रूप में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version