बंगाल में यूनुस की बहन की सरकार चल रही है : राहुल सिन्हा
पश्चिम बंगाल में यूनुस की बहन की सरकार चल रही है.
बैरकपुर. प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने मंगलवार को तृणमूल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में यूनुस की सरकार चल रही है और पश्चिम बंगाल में यूनुस की बहन की सरकार चल रही है. हालीशहर के जेटिया नाना शिवाजी मंदिर के मैदान में आयोजित एक सभा में पहुंचे श्री सिन्हा ने बेक बागान में बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन ऑफिस पर प्रदर्शनकारियों पर भारी लाठीचार्ज की घटना की न्यायिक जांच की मांग की है. मंगलवार को बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा के आह्वान पर नैहाटी विधानसभा क्षेत्र के जेटिया ग्राम पंचायत के एक मैदान में एक परिवर्तन संकल्प जनसभा का आयोजन किया गया था.
यह मूल रूप से कथित तौर पर तृणमूल सरकार में बेहिसाब भ्रष्टाचार, हत्या, बलात्कार, महिलाओं पर अत्याचार और एसआइआर के बारे में झूठे प्रचार के विरोध में भाजपा ने आयोजित किया था. मौके पर पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
